कानपुर साऊथ पुलिस टीम के हत्थे चढ़े बजरंगी उर्फ वीरू के हत्यारे
थाना बिधनू पुलिस,सर्विलांस टीम और स्वाट टीम की सक्रियता के चलते तीनों हत्यारे गिरफ्तार शातिरों पर घोषित किया था 15 हजार का इनाम
कानपुर साऊथ पुलिस टीम के हत्थे चढ़े बजरंगी उर्फ वीरू के हत्यारे
थाना बिधनू पुलिस,सर्विलांस टीम और स्वाट टीम की सक्रियता के चलते तीनों हत्यारे गिरफ्तार शातिरों पर घोषित किया था 15 हजार का इनाम
बाबूपुरवा में एक प्लाट के विवाद में दीपक कन्नौजिया,राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजू गर्ग और पंकज सविता ने बजरंगी को पीट पीट कर किया था घायल
TIMES7NEWS : कानपुर : थाना बिधनू क्षेत्र ग्राम परसौली में 29 दिसंबर को बाबूपुरावा अजीतगंज स्थिति एक प्लाट के विवाद के चलते दीपक कन्नौजिया,राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजू गर्ग और पंकज सविता ने बजरंगी उर्फ वीरू को बुलाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया,जिसकी सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मु०आ०स० 612/22 धारा 308,326 और 325 के तहत मुकदमा दर्ज किया लेकिन दूसरे दिन वीरू की उपचार के दौरान सासें थम गई, बिधनू पुलिस ने धारा 302 और 201 की धारा में तब्दील कर हत्यारों की तलास में जुट गई।डीसीपी साउथ ने तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की थी। स्वाट टीम, बिधनू पुलिस और सर्विलांस टीम तीनो की तलास में जुट गई आज उपरोक्त तीनों शातिर अभियुक्तों को बिधनू थाना क्षेत्र के तुलसिया पुरवा मोड़ परसौली भट्ठा के पास घेरकर धर दबोचा।
तीनो शातिरों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास भी है।
दीपक कन्नौजिया पर थाना कोहना,नौबस्ता, चकेरी, स्वरूप नगर और नबागंज में 17 गैंगस्टर आर्म्स एक्ट विस्फोटक अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजू गर्ग पर थाना सरोजनी नगर , सिविल लाइंस प्रयागराज,फजलगंज,कोतवाली कानपुर, गोविन्द नगर,किदवई नगर, थाना भंडौरा जनपद छपरा विहार, में गुंडा एक्ट आर्म्स एक्ट जैसी गम्भीर धाराओं में 15 मामले दर्ज हैं। योगेश उर्फ पंकज पर कानपुर बिधनू में मु ०आ० स०612/22 धारा 308,326,325 में तब्दील 302 में दर्ज है। इन तीनो शतीरो की उम्र 27,28 और 59 वर्ष की है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —
थाना प्रभारी बिधनू योगेश कुमार सिंह, उ०नि० अरविन्द कुमार सिंह चौकी न्यू आजाद नगर, उ०नि० अरविन्द कुमार,शिवा सिंह,मुकेश कुमार सिंह, सेटू सिंह, हे०का० मिथलेश शुक्ला,राष्टपाल,राजकिशोर भदौरिया,राजेंद्र कुमार,सर्विलांस टीम उ०नि० सर्विलांस सेल राकेश सिंह प्रभारी साउथ,उ०नि० सनिक मलिक, हे०क० शिववीर सिंह,का०अक्षय कुमार,मयंक यादव और शोभित।स्वाट टीम उ०नि० सुखराम सिंह रावत स्वाट टीम प्रभारी दक्षिण, उ०नि०अजय गंगवार, हे०का० धीरेंद्र सिंह, अजय सिंह सेंगर,अंकुर सिंह भदौरिया,तेज प्रताप सिंह आदि।