कानपुर साइबर पुलिस ने एक करोड़ अस्सी लाख कि ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा
कानपुर साइबर पुलिस ने एक करोड़ अस्सी लाख कि ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा
बीती जून माह में कानपुर साइबर थाने में बिनोद कुमार नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराई थी एफआईआर
TIMES7NEWS – कानपुर शहर में लगभग एक माह पहले साइबर ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट प्लान में ज्यादा फायदा बता विनोद कुमार नामक व्यक्ति के खाते से 1करोड़ अस्सी रुपए निकाल लिए जिसकी विनोद कुमार ने कानपुर कमिश्नरेट के साइबर थाने में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज करया, मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात साइबर पुलिस आरोपी की तलास में जुट गई और ठगी करने वाले ठग तक पहुंच उसे नागपुर से पकड़ कानपुर ले आई और उससे जब कड़ाई से पूंछतांछ कि तो उसने अपने गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों की जानकारी भी पुलिस को।
ठगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के विषय में पुलिस उपायुक्त अपराध / मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जून माह में कानपुर के रहने वाले विनोद कुमार ने साइबर सेल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था जिसपर पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना को संज्ञान में लेते त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए गए और सर्विलांस टीम ने आरोपी चंद्रशेखर नत्थू जी भुजाड़े को नागपुर से गिरफ्तार कर कानपुर ले आई और फिर आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपने कई अन्य साथियों के विषय में भी जानकारी उपलब्ध कराई जो उसके साथ इस घटना को अंजाम देने में बराबर से सरीक थे। पुलिस के अनुसार आरोपी चंद्रशेखर नत्थू जी भुजाड़े के अकाउंट 1 करोड़ 8 लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं, फिलहाल पुलिस ने चंद्रशेखर नत्थू जी भुजाड़े को सलाखों के पीछे भेज दिया और उसके अन्य साथियों की तालाश में जुटी हैं।
अब सवाल ये उठता है कि विनोद कुमार कौन हैं क्या करते हैं और उनके अकाउंट में 1 करोड़ 80 लाख रुपए कहां से आए इस बात की पुलिस अधिकारी ने अपनी वाइट में कोई जिक्र क्यों नहीं किया?
जबकि सूत्रों की मानी जाए तो विनोद कुमार एक कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं अब सवाल ये उठता है कि अगर विनोद कुमार कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं तो उसके अकाउंट में इतनी बड़ी रकम कहां से आई और विनोद कुमार कहां के निवासी हैं इस बात का भी कोई जिक्र नहीं किया गया।
वैसे तो साइबर थाने में आए दिन ऐसे कई मामले आते रहते हैं लेकिन उन मामलों मे साइबर पुलिस इतनी तत्यप्रता क्यों नहीं दिखाती कृपया कमेंट बॉक्स में आप सभी अपनी राय दे।