कानपुर नगर से पांच बड़ी खबरें
2 किलो 60 ग्राम चरस सहित एक शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार
कानपुर नगर से पांच बड़ी खबरें
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के धर पकड़ अभियान में पश्चिम जोन की पनकी पुलिस को मिली बडी़ सफलता
2 किलो 60 ग्राम चरस सहित एक शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार
एसीपी पनकी निशंक शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक शातिर चरस तस्कर अनिल सविता निवासी कानपुर देहात को 2 किलो. 60 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरिक्षक विक्रम सिंह उप निरिक्षक मनोज कुमार दिक्षित,कांस्टेबल अनिल कुमार मौजूद रही। ————————————–
थाना चकेरी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने मछली से भरा पकड़ा ट्रक किया चकेरी पुलिस के हवाले
TIMES7NEWS – कानपुर 9 फरवरी मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) तेज स्वरूप सिंह के निर्देशन में चलाए गए चेकिंग अभियान में एक ट्रक प्रतिबंधित मछली पुलिस ने पकड़ी। ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर HR-74 A-8174, में प्रतिबन्धित मछली थाई (मांगुर ) लदी हुई पायी गयी। जिसे ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़ कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना-चकेरी पुलिस के हवाले किया गया। ———————————————————-
नर्वल क्षेत्र के जय नारायण मैरिज लान में शादी समारोह के दरमियान हुई हर्ष फायरिंग में महिला की मौत
कानपुर थाना नर्वल क्षेत्र अंतर्गत कल जय नरायण मैरिज लॉन में 08 फरवरी शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना कारित हुयी, जिसमें एक महिला नाम रश्मि पत्नी पंकज की गोली लगने से मृत्यु हो गयी है।घटना के बाद खुशियां मातम में बदल गई।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।लेकिन पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त का पता लगा रही है।नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। —————————————-
चकेरी में तेज रफ्तार कार का कहर, नशे में धुत चालक ने मामा भांजे समेत तीन को रौंदा
चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर के सी ब्लॉक की घटना
तीनों को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसी कार, सीसीटीवी कैमरे में दर्दनाक हादसा हुआ कैद,
नौबस्ता में आवास विकास परिषद का बाबू घूस लेते गिरफ्तार
एन्टी करप्शन टीम व नौबस्ता पुलिस ने आवास विकास में तैनात बाबू को पकड़ा।भवन निर्माण के एवज में मांगी थी 10 हजार रुपये की घूस।टीम ने मोहम्मद इसरार बाबू को केमिकल लगाकर पीड़ित से दिलवाए थे 500 रुपए के 20 नोट रंगे हाथो किया गिरफ्तार।नौबस्ता पुलिस और एन्टी करप्शन टीम ने की बड़ी कार्यवाही।