कानपुर में प्रचण्ड जीत हासिल कर अम्मा का राज योग बरकरार
एक सोची-समझी रणनीति के तहत मैदान में उतारे गए महापौर प्रत्याशी नहीं दिखे आसपास भी
कानपुर में प्रचण्ड जीत हासिल कर अम्मा का राज योग बरकरार
एक सोची-समझी रणनीति के तहत मैदान में उतारे गए महापौर प्रत्याशी नहीं दिखे आसपास भीकानपुर नगर निकाय चुनाव कमल ने बिखेरे जलवे
कानपुर नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर भारी बहुमत हासिल कर कानपुर नगर निगम की महापौर बनी प्रमिला पांडेय अम्मा जी
TIMES7NEWS: कानपुर 11 मई गुरुवार को 110 वार्डो के पार्षदप्रत्यासियों एवं 13 महापौर प्रत्यासियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गए थे, जिन्हे आज कानपुर दक्षिण नौबस्ता स्थित गल्लामंडी के प्रांगण में बने मतगणना केंद्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोला गया और एक के बाद एक भाजपा पार्षदप्रत्यासियों ने भारी बहुमत से जीत हासिल कर पूरे कानपुर नगर को भगवामय कर दिया। वहीं कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडेय को 440353 मत मिले और 41.34% से प्रचण्ड जीत हासिल कर दुबारा फिर महापौर का ताज पहना जैसा कि अबकी भारतीय जनता पार्टी ने कई वार्डो में पार्षद प्रत्यासियों के नए चेहरों को मैदान उतारा जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता में निर्दलीय व अन्य पार्टियों के प्रत्यासियों को लेकर हलचल मची रही,लेकिन जब 13 मई को पहले राउंड मतगड़ना शुरू हुई तो कांग्रेस पार्टी की महापौर प्रत्यासी आशनी अवस्थी आगे थी और कई वार्डो से निर्दलीय प्रत्याशी के भाग्य खुलने शुरू हुए तो भाजपाइयों वही 110 वार्डो की 63 सीटों पर भाजपा पार्षद प्रत्यासियों ने जीत दर्ज करा भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी महारथ हासिल की है।
मतगणना को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने भी एक दिन पहले से ही मतगणना स्थल के चारों ओर कड़ी सुरक्षाव्यवस्था तैयार की जिसके चलते आज सुबह 4 बजे से सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाला और पूरे प्रांगण से लेकर आस पास के एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने क्षेत्र में पैदल मार्च कर जायजा लिया।
मतगणना के 17 राउंड पूरे होने पर महापौर श्रीमती प्रमिला पांडेय ने अपने अंदाज में हुंकार भरते विपक्षियों पर निशाना साधते हुए बोली कि उन्होंने मुंह काला कर लिया,और बहुंवे सब ठीक ठाक है बहुँवे अपना काम करें और हम अपना काम करेंगे।