कानपुर में फिर एक बड़ा सड़क हादसा अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूली छात्रों को रौंदा फिर गढ्ढे में जा गिरी
कानपुर में फिर एक बड़ा सड़क हादसा
अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूली छात्रों को रौंदा फिर गढ्ढे में जा गिरी
बस की चपेट में आए तीनो छात्रों की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत ग्रामीणों और राहगीरों का लगा भारी जमावड़ा
TIMES7NEWS/कानपुर – घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतारा-रोड स्टेशन के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन स्कूली छात्रों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और उसमे बैठी सवारियों में चीख पुकार मंच गई बस में बैठी कई सवारियों को भी चोटें आईं , मिली जानकारी के अनुसार तीनो साइकिल सवार छात्र कोचिंग जा रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ओवर टेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और तीनो छात्रों को कुचल दिया जिसमे तीनो युवकों की घटना स्थल रही सांसे थम गई घटना घटित होते ही वहां राहगीरों और ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लग गया।
फिर अक्रोशित ग्रामीणों ने मुवावजे व ब्रेकर बनाए जाने की मांग को लेकर हाईवे जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन सूचना मिलते आनन फानन में घटना स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गई और मृतकों के शवों को उठाकर सीएचसी भिजवाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिर पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं, इन तीनों छात्रों की पहचान अंकुश प्रजापति, दीपक तिवारी मनीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से बस को निकलवाकर घायल सवारियों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया।