कानपुर के यशोदा नगर में लगातार 44 वीं बार भगवान श्री राम की लीला का हुआ भव्य आयोजन
नवरात्रि के पावन पर्व पर शुरू होकर विजयदशमी के दिन संपूर्ण भारत वर्ष में भगवान श्री राम की पावन चरित्र मिलाएं भरत मिलाप के संग हुई संपन्न

कानपुर के यशोदा नगर में लगातार 44 वीं बार भगवान श्री राम की लीला का हुआ भव्य आयोजन

नवरात्रि के पावन पर्व पर शुरू होकर विजयदशमी के दिन संपूर्ण भारत वर्ष में भगवान श्री राम की पावन चरित्र मिलाएं भरत मिलाप के संग हुई संपन्न

TIMES7NEWS : कानपुर दक्षिण यशोदा नगर नौबस्ता अंतर्गत पेट्रोल पाईप लाईन पर श्री कृष्ण रामलीला कमेटी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की लीला का 27 सितंबर दिन मंगलवार से शुरूवात हुई प्रथम दिवस प्रथम पूज्य देवो के देव श्री गणेश भगवन की मनोहर झांकी, पूजन अर्चन,नारद मोह व रावण दिग्विजय, दूसरे दिन मां काली की सुन्दर झांकी,राम जन्म,मुनि याचना और तड़का वध से लेकर रावण वध व दहन और 6 अक्टूबर को श्री राम जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व हनुमान जी मनोहर झांकी के साथ रथ द्वारा शोभा यात्रा निकाल पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया गया।इस यात्रा के दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा भगवान श्री राम जी के परिवार का जगह जगह मालाओं व फूलों से स्वागत करते हुए श्रद्धालुवों ने प्रभु श्री राम परिवार की आरती व वंदन करते हुए श्री राम जी के जयकारों का जयघोस किया।

इस वर्ष कमेटी के महाप्रबंधक महेन्द्र सिंह यादव ने भगवान श्री राम जी की लीला के आयोजन की जिम्मेदारी युवा संगठन को सौंपी और युवा कमेटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल तिवारी, महामंत्री ईशान यादव प्रबंधक कामता प्रसाद तिवारी (पप्पू भैया) नितिन अवस्थी दुर्गेश अवस्थी के सफल प्रयासों से भव्य आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

भगवान श्री राम की लीला में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले पत्र -श्री राम जी, श्यामसुंदर द्विवेदी (बौसर) लक्ष्मण की भूमिका- डॉ दीपक कुमार शुक्ला, जनक जी का किरदार – आदित्य कुमार शुक्ला (हमीरपुर) रावण अभिनेता – अखिलेश कुमार पांडेय, बाणासुर का रोल – श्री दिनेश कुमार त्रिपाठी,परशुराम जी – आनंद चतुर्वेदी, हास्य कलाकार – संतोष दिक्षित

इस अयोजन में मुख्य रूप से – महाप्रबंधक श्री महेंद्र सिंह यादव,वरिष्ठ अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, राजकुमार तिवारी, उमादत्त त्रिपाठी, अमित यादव( मानस भैया)युवा कमेटी के अध्यक्ष गोपाल तिवारी, महामंत्री ईशान यादव,प्रबंधक कामता प्रसाद तिवारी (पप्पू भैया),नितिन अवस्थी, दुर्गेश अवस्थी, सुभाष दीक्षित, आरके दीक्षित, आजाद यादव, अजय यादव, निरंजन मिश्रा,अरुण बाजपेई, सुघर सिंह यादव कार्यक्रम संचालक प्रमोद राठौर, जितेंद्र गुप्ता आदि सम्मिलित रहे।