कानपुर देहात के ग्राम सिहुरा भावन में मिट्टी खनन को लेकर डम्फर चालकों और ग्रामीणों में हुई गहमा गहमी
कानपुर देहात के ग्राम सिहुरा भावन में मिट्टी खनन को लेकर डम्फर चालकों और ग्रामीणों में हुई गहमा गहमी
बबाल में फायरिंग होने सूचना मिलते ही आला अधिकारियों सहित पहुंची पुलिस भारी संख्या में पुलिस फोर्स
पूर्व सांसद ने अपनी ही पार्टी के राज्यमंत्री राकेश सचान को बताया गुण्डा और डीएम देहात और पुलिस पर अवैध खनन कराने के लगाए गंभीर आरोप
TIMES7NEWS – कानपुर देहात में बीती 29 फरवरी की रात साढ़े 10 बजे ग्राम सिहुरा भावन में डम्फरो से मिट्टी ढोए जाने को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अवैध खनन का आरोप लगाते डंफर चालकों से विवाद हो गया था, जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अकबरपुर ,थाना प्रभारी रनियां और अकबरपुर एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और फिर वहां पर मौजूद राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी भी पहुंच गए और फटकार लगाते हुए मौके पर मौजूद विभागीय प्रशासन व पुलिस पर अवैध खनन कराने का आरोप लगाते हुए अपनी ही पार्टी के राज्यमंत्री राकेश सचान को गुण्डा बताते हुए बोले की योगी जी से भी शिकायत की है कि राकेश सचान गुण्डा है जो अवैध खनन करा रहे हैं। मामला गर्म होते देख क्षेत्राधिकारी ने त्वरित कार्यवाही का आदेश करते हुए बबाल को शांत करा दिया।
उससे भी बड़ी बात तो यह है कि मिट्टी खनन को लेकर हुए बबाल में पुलिस को फायरिंग होने की सूचना मिली थी लेकिन पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में जारी किए गए प्रेस नोट में फायरिंग होने की कोई भी पुष्टि नहीं की गई और मौके पर पहुंचे खनन अधिकारी ने डम्फरों से ढोई जा रही मिट्टी को वैध बताते हुए बताया की राजमार्ग एवं औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाले विकाष कार्यों के लिए खेतों से वैध रूप से मिट्टी निकाले जाने की नियमानुसार अनुमति प्रदान की गई हैं और बबाल करने वालों के विरुद्ध थाना रनियां में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही।