कानपुर दक्षिण में चोरों की धूम 24 घंटों में आधा दर्जन से ज्यादा दर्ज हुई चोरी की f.i.r.
चोरों ने कहीं घर और कहीं कारखाना और कहीं वाहनों पर हाथ किया साफ
कानपुर दक्षिण में चोरों की धूम 24 घंटों में आधा दर्जन से ज्यादा दर्ज हुई चोरी की f.i.r.
चोरों ने कहीं घर और कहीं कारखाना और कहीं वाहनों पर हाथ किया साफ
जनता की जान माल की सुरक्षा करने वाली पुलिस f.i.r. तक सीमित
TIMES7NEWS – कानपुर कमिश्नरेट के दक्षिणी क्षेत्र थाना गोविंद नगर के अंतर्गत दो एफआईआर चोरी की दर्ज की गई।रतनलाल नगर में चोरों ने कामिया वाधवानी के घर में घुसकर 3,30000 का माल साफ कर दिया वही दूसरी f.i.r. में शीलू शर्मा के घर के बाहर खड़ी बाइक यूपी – 78 HD 0035 को चोर ले उड़े पुलिस की गस्त जीरो।
थाना बर्रा में पलक गुप्ता घर से कोचिंग जा रही थी मोबाइल चोरों द्वारा छीना गया मोबाइल।
वही शिवनगर निवासी राजकुमार यादव के घर के बाहर खड़े ई रिक्शा की बैटरी चोर लेकर हुए फुर्र,सोती रही पुलिस।
बाबू पुरवा थाने में फैजान आलम के घर के बाहर खड़ी बाइक यूपी 78 – EH 0172 चोर ले उड़े, सो रही थी पुलिस।
बढ़ती वारदाते रोकने के लिए बर्रा से अलग कर बना नया थाना गुजैनी में भी उमाकांत शर्मा के द्वारा एक एफ आई आर दर्ज कराई गई है,जिसमें उनके कारखाने में घुसकर चोर झाड़ू लगा गया सोती रही गुजैनी पुलिस।
इसी क्रम में थाना हनुमंत विहार ने कमलेश तिवारी के घर में घुसकर चोरों ने जमकर की सफाई पीड़ित ने थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई,सो रही है पुलिस।
वही नौबस्ता थाना भी नहीं रहा अछूता स्वर्गीय सतीश प्रसाद बाजपेई के पुत्र राजेश बाजपेई ने थाने में तहरीर दी शाम को 7:00 बजे के लगभग चोर उनके सर्राफ की दुकान से लगभग 11 लाख की कीमत वाले गहनों से भरा बैग लेकर भाग गया।
यह सारी घटनाएं आज ही यानी 24 घंटे के अंदर ही घटित हुई ऐसा नहीं है, कि और चोरिया नहीं हुई पहले भी हुई पुलिस की निष्क्रियता के चलते शायद आगे भी होती रहेंगी दीपावली का प्रमुख त्योहार नजदीक ही है,और जनता के जान माल की जिम्मेदारी पुलिस के पास है ।और पुलिस विभाग गहरी नींद में है क्या होगा आम व्यक्ति का हाल?