कानपुर दक्षिण क्षेत्र से निकली हृदय विदारक खबर
6 महीने से गायब श्रमिक किदवई नगर चौराहे पर अचेत पड़ा मिला होश आने पर सुनाई आपबीती
कानपुर दक्षिण क्षेत्र से निकली हृदय विदारक खबर
6 महीने से गायब श्रमिक किदवई नगर चौराहे पर अचेत पड़ा मिला होश आने पर सुनाई आपबीती
खुला मानव शरीर के खरीद-फरोख्त का मामला और अमानवीयता की पराकाष्ठा आई सामने
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण यशोदा नगर थाना नौबस्ता क्षेत्र में क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है,जो हृदय विदारक तो है ही और मानव के द्वारा की जाने वाली अमानवीयता की हदें पार कर समाज को हिला देने वाली भी है। हुआ यू कि किदवई नगर चौराहे पर एक युवक तीन-चार दिन से अचेत पड़ा हुआ था जिसे एक साथी श्रमिक ने पहचान कर घर पहुंचाया जब उसे होश आया और उसने अपनी आपबीती सुनाई तो सुनने वाले के रोंगटे खड़े हो गए।
वाकई घटना हृदय को विचलित कर देने वाली है और समाज में व्याप्त अपराधों में क्रूरता की हदें पार करने वाली सुरेश माझी नामक एक श्रमिक जिसे गुलाबी बिल्डिंग के पास रहने वाले विजय ने हायर किया और अपने घर ले गया जहां उसने उसके दोनों हाथ पैर बांध दिए एक हाथ और एक पैर तोड़ भी दिया 10- 12 दिन तक एक छोटे से कमरे में कैद रखा!
जब इतने पर भी जी नहीं भरा तब उसने उसकी आंखों में कोई केमिकल डालकर उसको अंधा भी कर दिया साथ में नशे का इंजेक्शन भी उसे देते रहे, उसके बाद झकरकटी पुल के नीचे सुरेश को किसी औरत के पास 70 हजार में बेचा गया, जहां से उसे दिल्ली ले जाया गया कानपुर सेंट्रल से ट्रेन के द्वारा राज नामक व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर भी पीड़ित ने बताया। दिल्ली ले जाकर उससे भीख मंगवाई जाने लगी।
अगर पीड़ित की माने तो उसे दिन में एक बार एक ही रोटी खाने के रूप में मिलती थी साथ ही जहरीला इंजेक्शन भी रोज मिलता रहा, जिससे शरीर में इंफेक्शन पैदा होता गया इंफेक्शन बढ़ने पर शरीर के निष्क्रिय होने पर या दूसरे शब्दों में कहें तो काम के लायक ना बचने पर उसे दोबारा कानपुर शिफ्ट किया गया।
जहां पर उसे दोबारा से बेचने की तैयारी चल रही थी लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण दुष्टों ने उसे किदवई नगर चौराहे पर फेंका और फरार हो गए नशीले इंजेक्शन के कारण कई दिनों तक वह वही पढ़ रहा।
कानपुर कमिश्नरेट की सक्रिय पुलिस को किसी व्यक्ति के पड़े होने की खबर तक नहीं मिली खैर भाजपा के एक युवा पार्षद के हस्तक्षेप करने पर थाने के सामने धरना देकर बैठ जाने के बाद ही एफआईआर दर्ज कराई जा सकी फिलहाल नौबस्ता पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली नौबस्ता पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धारा 325, 326, 328 ,342 और 370 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की योजना बनाई।
फिलहाल अगली कार्रवाई तक TIMES7NEWS की आंखे खबर पर यदि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जरा भी सक्रियता से इस खबर पर काम किया तो एक बहुत बड़े अंतर्राज्यीय मानव तस्करी गैंग का भंडाफोड़ कर सकती है।