कानपुर आउटर पुलिस हत्थे चढ़ा हत्या और बलवा में वांचित शातिर अपराधी
एसपी आउटर द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान में घाटमपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कानपुर आउटर पुलिस हत्थे चढ़ा हत्या और बलवा में वांचित शातिर अपराधी
एसपी आउटर द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान में घाटमपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
TIMES7NEWS – कानपुर आउटर : थाना घाटमपुर आउटर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे वांचित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्रा अधिकारी घाटमपुर तेज बहादुर सिंह के निर्देशन में थाना घाटमपुर प्रभारी विमल वैगा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम के सहयोग से हत्या और बलवा जैसे अपराधों में नामित शातिर अपराधी ऊदन पुत्र गुरुदयाल निवासी ग्राम पालपुर थाना घाटमपुर को भदरस मोड़ पर घेर कर धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पर थाना घाटमपुर में मु०स० 481/2022 धारा 302/147/120 बी मे मामला दर्ज है।काफी समय से शातिर अभियुक्त फरार चल रहा था जिसकी पुलिस को तलास थी जिसे 29 सितंबर को घाटमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की और विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।