कानपुर आउटर में तालाब में टैक्टर ट्रॉली पलटने से हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा
महिलाओं व बच्चों सहित लगभग दो दर्जन से अधिक ब्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत दर्जनों बुरी तरह घायल
कानपुर आउटर में तालाब में टैक्टर ट्रॉली पलटने से हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा
महिलाओं व बच्चों सहित लगभग दो दर्जन से अधिक ब्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत दर्जनों बुरी तरह घायल
चंदिका देवी मंदिर से मुण्डन संस्कार करा लौटते समय साढ़ थाना क्षेत्र में हुआ हृदय विदारक हादसा
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम एसपी कई आला अधिकारियों सहित भरी मात्रा में पहुंची पुलिस फोर्स राहत बचाव कार्य में जुटी
TIMES7NEWS – कानपुर आउटर : साढ़ थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसे में लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगो की मौत हो गई, और दर्जनों बुरी तरह घायल हो गए जानकारी के अनुसार साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी एक परिवार मुण्डन संस्कार कराने बक्सर स्तिथि चंदिका देवी गए थे और लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और तालाब में पलट गई। ट्राली के पलटते ही चीख पुकार मच गई और चीख पुकार सुनते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, ट्राली पलटते ही चीख-पुकार मच गई और क्षेत्रीय लोगों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम एसपी व कई आला अधिकारियों सहित भारी मात्रा में पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मिली जानकारी के अनुसार ट्राली में लगभग 40 से 50 महिलाए बच्चे व सवार थे। घायलों को भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया गया।और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को कानपुर हैलट अस्पताल रिफर किया गया।
इस दर्दनाक हादसे पर माननीय प्रधान मंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गहरा शोक व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री प्रातः 6:30 कानपुर आ रहे हैं। पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतर कर घटनास्थल के लिए रवाना होंगे..
कानपुर हादसे की सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कर रहे मॉनिटरिंग।
सूत्रों के मुताबिक इस विकराल हादसे को देखते हुवे उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जी कुछ क्षणों में पहुंच रहे हैं भीतरगांव सीएससी