कानपुर आउटर में सनसनीखेज वारदात बाजरे के खेत में मिला किसान का रक्तरंजित शव
खून से लतपथ गमछे से कसा हुआ था गला,सूचना पाकर आला अधिकारियों सहित पहुंची भारी मात्रा पुलिस जांच में जुटी
कानपुर आउटर में सनसनीखेज वारदात बाजरे के खेत में मिला किसान का रक्तरंजित शव
खून से लतपथ गमछे से कसा हुआ था गला,सूचना पाकर आला अधिकारियों सहित पहुंची भारी मात्रा पुलिस जांच में जुटी
कानपुर नगर व देहात में लगातार एक बाद एक कहीं नाले में तो कहीं नहर में तो कहीं खेत में मिल रहे शव पुलिस विभाग के लिए बन रही गले की फांस
TIMES7NEWS – कानपुर आउटर घाटमपुर में किसान की हत्या का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के देवली गांव के बाहर बाजरे के खेत में किसान का रक्त रंजित शव पड़ा मिला। किसान का गला गमछे से कसा हुआ था। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
देवली गांव निवासी 45 वर्षीय किसान जगरूप सिंह यादव के परिवार में पत्नी गायत्री, बेटा अनिल और बेटी रिचा हैं।
पत्नी गायत्री के मुताबिक जगरूप सोमवार दोपहर अपनी मौसी के घर जाने को कहकर घर से निकला था, मंगलवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों को देवली और लक्ष्मणखेड़ा गांव के बीच स्थित बाजरे के खेत में उसका रक्तरंजित शव पड़ा देखा और कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस और कई आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर घटना स्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए।
शव की पहचान जगरूप सिंह के रूप में हुई। कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना प्रभारी रामबाबू सिंह ने बताया कि किसान का गला गमछे से कसा हुआ था। जिसके चलते गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। टीम को शव के पास से टूटा चश्मा मिला है।परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।