कानपुर आउटर में एक बाद एक हत्या की सनसनीखेज वारदात
बिधनू की कुरिया चौकी अंतर्गत तुलसियापुर गाँव मे महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या
कानपुर आउटर में एक बाद एक हत्या की सनसनीखेज वारदात
बिधनू की कुरिया चौकी अंतर्गत तुलसियापुर गाँव मे महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या
पति बेटी को लेकर गया था पत्नी के मायके जब लौटा घर का खोला दरवाजा तो पत्नी मिली की लाश
TIMES7NEWS – कानपुर आउटर में फिर एक बड़ी घटना थाना बिधनू में बीती 29 अक्टूबर की रात तुलसिया पुरवा में विवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी मृतिका का पती ललित किशोर और बेटी तमन्ना गए थे पत्नी के मायके और जब पती घर लौटा और दरवाजा खोला तो पत्नी की खून से लथपथ लास देख होश उड़ गए। देखते ही देखते क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई मौके पर आला अधिकारियों सहित भरी मात्रा पुलिस फोर्स पहुंची और फोरेंसिक टीम ने ने जांच पड़ताल शुरू की मृतिका सरोजनी के शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।महिला घर में अकेली और 5 महीने की गर्भवती थी।
एसपी आउटर ने बताया
आज 30 अक्टूबर को थानाक्षेत्र बिधनू के अन्तर्गत ग्राम तुलसियापुर में सरोजनी वर्मा पत्नी ललन उर्फ ललित की गला दबा कर हत्या की गई है,मौके पर बिधनू पुलिस और डाग स्क्वायड द्वारा जांच पड़ताल की गई तो उसमे इनके कुछ विवादो की जानकारी प्राप्त हुई और इस घटना का जल्द खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही।