Breaking News
Trending
आईरा प्रेस क्लब के तत्वाधान आयोजित रक्तदान शिविर में पत्रकारों ने किया रक्तदान
आईरा प्रेस क्लब ,, सृष्टि सेवा समित ,सर्व समाज महासभा एवं बालाजी परिवार सेवा समिति फाउंडेशन ने भी बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
आईरा प्रेस क्लब के तत्वाधान आयोजित रक्तदान शिविर में पत्रकारों ने किया रक्तदान
आईरा प्रेस क्लब ,, सृष्टि सेवा समित ,सर्व समाज महासभा एवं बालाजी परिवार सेवा समिति फाउंडेशन ने भी बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
TIMES7NEWSकानपुर : पत्रकार हीतो के लिए कार्य करने वाली
एक मात्र संस्था आईरा प्रेस क्लब द्वारा आज पनकी पड़ाव में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में सैकड़ों पत्रकारों ने रक्तदान कर दानों में दान महादान कहे जाने वाले रक्तदान को बढ़ावा दिया । इस रक्तदान शिविर में आईरा प्रेस क्लब के साथ सृष्टि सेवा समिति,सर्व समाज महासभा एवं बालाजी परिवार सेवा समिति फाउंडेशन ने कार्यकम की भब्यता बढ़ाने में अपना योगदान किया।
बताते चलें की बालाजी धाम पनकी पड़ाव में आज मंगलवार की सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में पत्रकारों के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं एवं क्षेत्रीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर में मौजूद प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल हयात ने बताया कि आईरा सदैव ही पत्रकारों के हितों की बात करती हैं, लेकिन अगर आईरा प्रेस क्लब की किसी समाज को कभी भी जरूरत होगी तो आईरा प्रेस क्लब तन मन धन से उसकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहता है।
कार्यक्रम में मौजूद आईरा के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि पत्रकार का काम ही है, समाज की समस्याओं को उजागर कर समस्याओं से छुटकारा दिलाना, रक्तदान जैसा महादान करना हम पत्रकारों के लिए सौभाग्य की बात है।
प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष एसपी विनायक
ने बताया कि उनके साथ जुड़े सैकड़ों पत्रकार सदैव ही समाज के हित में कार्य करते हैं, चाहे वो पत्रकारिता का माध्यम हो, चाहे रक्तदान शिविर या समाज सेवा, हर अवसर को उनके सैकड़ों साथी मिलकर उस अवसर का लाभ उठाते हुए सर्व समाज की सेवा भाव का जज्बा रखते हैं। शिविर में मौजूद सर्व समाज महासभा के राष्ट्रीय महासचिव वीरेश मिश्रा ने कहा की उनकी संस्था सदैव ही जनता की सेवा के लिए तात्पर्य है और संस्था जनता की सेवा का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती।इस शिविर में सैकड़ों पत्रकारों के साथ अन्य समाज सेवी संगठनो ने मौजूद रहकर रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।