जोन 2 यशोदा नगर में सैनिक चौराहे से सीओडी नाले तक सड़क और नाली निर्माण कार्य में चल रहा गड़बड़ घोटाला
नगर निगम द्वार पास हुई डामर रोड एवं नाली के निर्माण में ठेकेदार और भ्रष्ट विभागीय अधिकारियों का चल रहा गजब खेल
जोन 2 यशोदा नगर में सैनिक चौराहे से सीओडी नाले तक सड़क और नाली निर्माण कार्य में चल रहा गड़बड़ घोटाला
नगर निगम द्वार पास हुई डामर रोड एवं नाली के निर्माण में ठेकेदार और भ्रष्ट विभागीय अधिकारियों का चल रहा गजब खेल
न ही आरसीसी सड़क तोड़ी न गिट्टी डाली न सरिया और तो और धूल तक नही झड़ी,और न सड़क के दोनो तरफ ईंट लगाई, सीधे बिछा दिया डामर
TIMES7NEWS : कानपुर नगर यशोदा नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 67 में 15 वर्षो जल भराव और ऊबड़ खाबड़ सड़क की समस्या से निजात मिलती देख क्षेत्र वासियों के चेहरे खिल उठे ,लेकिन भ्रष्ट विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिलीभगत चलते केवल खानापूर्ति कर सड़क और नाली का निर्माण कार्य हो रहा।अगर सड़क निर्माण के मानकों की बात करें तो पहले से बनी हुई आरसीसी सड़क को तोड़ा जाना चाहिए था,और फिर उसपर गिट्टी और मिट्टी डाल रोलर से लेबलिंग करने के बाद सड़क के दोनो साइड सीमेंट मोरम के मसाले से ईंट का सपोट देना चाहिए था,और नाली निर्माण में भी नीचे की सतह में गिट्टी और सरिया का प्रयोग हो चाहिए था।
लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ,सारा का सारा मटेरियल डकार गए ठेकेदार और सम्बंधित अधिकारी।
इस पर जब मीडिया कर्मियों ने ठेकेदार से बात की तो बताया की अभी पहली लेयर बिछाई गई है,और दूसरी लेयर भी बिछाई जाएगी,लेकिन जब यह पूछा गया कि आरसीसी सड़क को बिना तोड़े क्या सड़क बनाना उचित है, तो ठेकेदार ने साफ साफ मना कर दिया और कहा कि मैं कुछ भी नहीं बता सकता इसके लिए नगर निगम अधिकारियों से पूछो। और फिर जब खबर के माध्यम से अधिकारियों को मालूम पड़ा तो आनन-फानन में नगर निगम की टीम वहां पहुंची,लेकिन खानापूर्ति करके चली गई, मामला जहां का तहां।