दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शिविर आयोजन कर वितरित किए गए निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शिविर आयोजन कर वितरित किए गए निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण
खण्ड विकास कार्यालय में मुख्य अतिथि विधायिका सरोज कुरील ने दिव्यांगों को वितरित की ट्राई साइकिलें
(विपुल सिंह) TIMES7NEWS कानपुर/ घाटमपुर – शनिवार को घाटमपुर खंड विकास कार्यालय में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घाटमपुर विधायिका सरोज कुरील ने दिव्यांगजनों को उपकरण भेंट किये। कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी चंद्रमणि के नेतृत्व में ब्लॉक सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें घाटमपुर विधायिका सरोज कुरील ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व कान की मशीन भेंट की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची विधायिका का विभागीय कर्मचारियों ने माल्यार्पण एवं बुकेट भेंट कर स्वागत किया, कार्यक्रम में उपकरणों को भेंट करने के बाद घाटमपुर विधायिका ने दिव्यांगजनों से कहा कि दिव्यांगता को आप अपनी कमजोरी ना समझे बल्कि आप लोग मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हैं। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर हम जीवन में सब कुछ पा सकते हैं। शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत घाटमपुर ब्लॉक के 50 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व दो लोगों को कान की मशीन दी गई।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत सहायक अधिकारी विनोद कुमार झा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कानपुर नगर विनय उत्तम, विमलेश कुमार बाजपेई,श्री मृदुल रावत, दिनेश कुमार, प्रधान जाजपुर, प्रधान कटरा, प्रधान लौकहा एवं ब्लॉक कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।