जाको राखे साइयां मार सके न कोय,बाल न बांका कर सके जो जग वैरी होय
मौत को मात देकर टनल में फसी 41 जिंदगियां 17वें दिन निकली बाहर
सिलक्यारा सुरंग में पिछले 16 दिन से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाल, किया गया स्वास्थ परीक्षण
TIMES7NEWS /उत्तराखंड : उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में पिछले 16 दिन से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है,अधिकारियों ने बताया कि सभी मजदूरों को एक-एक करके 800 मिमी के उस पाइप के जरिए बाहर निकाला जा गया है, जिसे मलबे में ड्रिल करके डाला गया था, सभी 41 मजदूर सुरक्षित हैं, उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा कि बचाए गए प्रत्येक श्रमिक को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे, बौखनाग मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाएगा।दिवाली पर जब पूरा देश रोशनी में नहाया हुआ था, तब 41 मजदूर एक अंधेरी सुरंग में कैद हो गए। ये मजदूर चार धाम के लिए नया रास्ता बना रहे थे।
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल का एक हिस्सा अचानक ढह गया और सभी मजदूर बाहरी दुनिया से कट गए।रेस्क्यू एजेंसियों ने मजदूरों को बचाने की कवायद शुरू की। एक प्लान फेल हुआ, तो दूसरे पर काम शुरू हुआ। कभी सुरंग के मुहाने से तो कभी पहाड़ के ऊपर से खुदाई करके मजदूरों को निकालने की कोशिश की जाती रही। 12 नवंबर की सुबह 5.30 से 28 नवंबर की शाम 8.35 बजे तक यानी 17 दिन, करीब 399 घंटे बाद पहला मजदूर शाम 7.50 बजे बाहर निकाला गया। 45 मिनट बाद रात 8.35 बजे सभी को बाहर निकाल लिया गया। मजदूर खुद ही चलकर (घुटनों के बल) बाहर आए। सभी को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।टनल के पास 41 मजदूरों को बाहर निकालने के बाद पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एंबुलेंस की तैनाती की गई है। इसके अलावा एयर एंबुलेंस भी वहां तैनात किया गया है। स्केप टनल से बाहर निकाले गए मजदूरों को जल्द से जल्द अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया है।
टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर उत्साह दिखा। संतोष का भाव और राहत की सांस ली। पिछले 17 दिनों से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच सीएम धामी भी पिछले दिनों से लगातार उत्तरकाशी में डटे रहे।
सीएम धामी ने टनल में फसे सभी मजदूरों को एक लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा
16 दिनों से उत्तरकाशी टनल में 41 मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने पर सीएम धामी ने राहत की सांस ली और सभी मजदूरों को एक एक लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की है।