Breaking News
Trending
नौबस्ता थाने में प्रभारी निरीक्षक ने फहराया तिरंगा ध्वज को दी सलामी गाया राष्ट गान
नौबस्ता थाने में प्रभारी निरीक्षक ने फहराया तिरंगा ध्वज को दी सलामी गाया राष्ट गान
आजादी के 77वें वर्ष में पूरे देश मे घर घर फहरा तिरंगा लोगों में दिखा देशभक्ति का जोश
(संवाददाता : विपुल सिंह) TIMES7NEWS – कानपुर साउथ नौबस्ता में प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय ने थाने में फहराया तिरंगा सैकड़ों की संख्या में एकत्रित रहे पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी फिर सभी ने एक सुर में राष्टगान गाया, फिर एक दूसरे को सभी खिलाए लड्डू और खाए लड्डू मनाई खुशियां।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय, एसएसआई राम शरण त्रिपाठी, राधा कान्त शुक्ला, जमाल अहमद, उप निरीक्षक शैलेश पांडेय, नितिन कुमार और सभी चौकियों के प्रभारी एवं कांस्टेबल सौरभ पाण्डेय आदि मौजूद रहे।