चकेरी पुलिस कि लापरवाही से चली गई बेकसूर की जान
अगर पुलिस दो दिन पूर्व हुए विवाद पर करती कार्यवाही तो बच जाती बेकसूर की जान
चकेरी पुलिस कि लापरवाही से चली गई बेकसूर की जान
अगर पुलिस दो दिन पूर्व हुए विवाद पर करती कार्यवाही तो बच जाती बेकसूर की जान
नाली के मामूली विवाद मे चली गोली एक की हुई मौत दो घायल
(संवाददाता) विपुल सिंह : TIMES7NEWS – कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र अहिरवा चौकी अंतर्गत पटेल नगर में दो पक्षों में नली में पाईप डालने को लेकर आपस में विवाद हो गया और विवाद इस कदर बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक से वार कर दिया, और बंदूक से निकली गोली वहां से गुजर रहे संदीप विश्वकर्मा ,व नाली का काम कर रहे युवक आजम और एक पड़ोस की वृद्ध महिला के लगी जिसमें संदीप की मौत हो गई और दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा हैं।
कभी कभी मामूली से विवाद इतने बढ़ जाते है कि एक दूसरे की जान पर बन आती हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक का पड़ोस में रहने वाले युवक से नाली से पानी निकलने कि वजह से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई। कि एक पक्ष ने लाइसेंसी बंदूक से दूसरे युवक को गोली मार दी। परिजनों द्वारा आनन फानन में युवक अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं परिजनों द्वारा पुलिस के ऊपर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाते हुए बताया कि ये पहले भी शिवसागर शुक्ला ने नली में पाईप डालने पर विवाद किया था, जिसकी शिकायत पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते दबंग पड़ोसी ने अपने बेटे के साथ मिलकर आज घटना को अंजाम दे डाला।
एसीपी चकेरी के अनुसार सरकारी नली से पानी निकलने को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई और एक पक्ष क्षेत्रीय पार्षद को बुलाने गया जब तक ईट पत्थर चल गए और आरोपीपक्ष के एक व्यक्ति के ईंट लग गई तो उसने अपने लाइसेंसी बंदूक से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए,आरोपी शिवसागर शुक्ला व उसके बेटे को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है,और घटना से सम्बंधित गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।
काशीराम अस्पताल मे बेटे की लाश देख परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया लेकिन मौके की नजाकत देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे आला अधिकारियों ने समझा बुझा कर मामला शांत करा मृतक के शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।