इन्द्रदेव के प्रकोप चलते रावण जला नही गला और हुआ क्षतिग्रस्त
बदला मौसम हुई झमाझम बारिश मेले फिर भी जमा हुई भारी भीड़
इन्द्रदेव के प्रकोप चलते रावण जला नही गला और हुआ क्षतिग्रस्त
बदला मौसम हुई झमाझम बारिश मेले फिर भी जमा हुई भारी भीड़
TIMES7NEWS – कानपुर विजय दशमी (दशहरा) मेले में भारी बारिश होने से सारी व्यवस्थाएं धराशाही हो गई,कानपुर नगर में कई जगह रावण का पुतला भीग कर कंकाल में बदल गया। देश के कई राज्यों में दशहरे के मौके पर हुई तेज बारिश चलते रावण का पुतला गीला और टेढ़ा हो गया।
दशहरे के मौके पर आज देश के कुछ राज्यों में हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, वही दुर्गा पूजा के सम्पन्न होने पर मूर्तियों का विसर्जन भी किया गया।
कानपुर दक्षिण नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत यशोदा नगर में श्री कृष्ण रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित 44 वें भाब्य आयोजन में युवा कमेटी की सूझ बूझ के चलाते रावण का पुतला न तो भीगा और ना टेढ़ा और क्षतिग्रस्त हुआ सही समय पर दहन भी हो गया।
सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से शहर भर में जगह-जगह लगाए गए करीब 200 रावण के पुतले क्षतिग्रस्त हो गए, सबसे पुरानी परेट रामलीला में रावण का पुतला भी कई जगह से टूट गया,गोविंद नगर रामलीला मैदान में रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले बारिश में जर्जर हो गए,साथ ही मैदान में पानी भर गया।रामलीला मैदान के मेले में लगी दुकानों में जलभराव हो गया, साकेत नगर रामलीला मैदान में दशानन का पुतला जमीन पर गिर पड़ा।
मौसम विभाग की माने तो कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है,बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव वाले क्षेत्र में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, यूपी, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार दक्षिण महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, पुडुचेरी में भी कही तेज तो कही हल्की बारिश के आसार हैं।