विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में घाटमपुर विधायिका ने ग्रामीणों को बताई सरकार की योजनाएं
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में घाटमपुर विधायिका ने ग्रामीणों को बताई सरकार की योजनाएं
विधायिका सरोज कुरील ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रदान किया प्रमाण पत्र
(विपुल सिंह)TIMES7NEWS – कानपुर : शुक्रवार को घाटमपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव मवई भच्छन गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में घाटमपुर विधायिका सरोज कुरील ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान द्वारा विधायिका का स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक का सरोज कुरील ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया और केंद्र व प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विधायिका ने भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पीएम सम्मन निधि योजना किसान सम्मान निधि योजना आदि के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी तथा प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान कार्यक्रम में तीन-चार विभागों के कर्मचारी मौजूद देखकर विधायिका सरोज कुरील का पारा चढ़ गया और अन्य विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति ना होने पर फटकार लगाते हुए जिम्मेदारों की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही। कहा कि जो कर्मचारी कार्यक्रम को मजाक समझ रहे हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।.