नौबस्ता के खाड़ेपुर गाँव मे 12 वर्षीय मासूम का संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे से लटकता मिला शव
मृतक के पिता धीरज गुप्ता ने बताया कि मैं साकेत नगर स्तिथि तनवानी नमकीन के गोदाम में डियूटी कर रहा था
- कानपुर थाना हनुमन्त विहार क्षेत्र खाड़ेपुर गाँव मे 12 वर्षीय मासूम का संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे से लटकता मिला शव
- परिजनों नें सौतेली माँ पर बच्चे के साथ दुर्व्यवहार व प्रताड़ित करने का लगाया गम्भीर आरोप
कानपुर : नौबस्ता क्षेत्र थाना हनुमंत विहार अंतर्गत खाड़ेपुर गाँव से 6 जुलाई की रात्रि लगभग 10:30 बजे पुलिस को बच्चे की फाँसी से मौत की सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही आनन फानन में थाना पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया और अला अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी,कुछ देर बाद घटना स्थल पर एसीपी गोविंद नगर विकास पाण्डेय और एडीसीपी मनीष सोनकर पहुंच गए उन्होंने वहां पर परिजनों से पूछताछ शुरू की।
मृतक के पिता धीरज गुप्ता ने बताया कि मैं साकेत नगर स्तिथि तनवानी नमकीन के गोदाम में डियूटी कर रहा था।सुबह सवा ग्यारह बजे पत्नी अर्चना नें फोन कर बेटे देव के लापता होने की जानकारी दी, और रात्रि साढ़े 10 बजे उसकी मौत की खबर मिली तो मैं डियूटी से भागकर घर पहुंचा और अपने बच्चे को देखने के लिए छत पर जाने लगा तो पुलिस कर्मियों नें मुझे रोक दिया।और यह भी बताया कि पत्नी अर्चना अक्सर बेटे देव की छोटी-छोटी गलतियों पर नाराज हो जाया करती थी और उसे प्रताड़ित करती रहती थी। मैं और मेरी पत्नी व दो छोटे भाई और मेरी मां
देवर अतुल गुप्ता की माने तो मैं घर से कुछ दूर खड़ा था सवा चार बजे भाभी घर पर ताला लगाकर मुझे चाभी देकर बोली कि अम्मा आ जाए तो चाभी उन्हें दे देना और यह कहते हुए माईके चली गई।
रात्रि 10:00 बजे लगभग भाभी अर्चना ने मुझे बुलाकर बताया कि देव फाँसी पर लटका हुआ है, और मैंने आकर छत पर देखा तो भतीजा देव दुपट्टे से फांसी के फंदे पर ऊपर वाले कमरे की आरसीसी बीम से लटका हुआ था जिसका एक पैर जमीन पर मुड़ा हुआ था जिसकी सूचना मैंने पुलिस को दी।
पुलिस नें शव को शील कर भेज दिया पोस्टमार्टम हाउस
थाना प्रभारी निरीक्षक हनुमंत विहार की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में haynging से बच्चे की मृत्यु हुई कुछ चोटों के निशान पैरों में भी मिले मृतक देव गुप्ता के पिता और चाचा नें बच्चे की सौतेली माँ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जिसपर हनुमंत विहार पुलिस नें धारा 305 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, और आरोपी अर्चना को जेल भेज दिया।