
अवैध संबंध में पति ही था राह का कांटा अकेले ही हटा दिया
गांव बुलाकर किया आग के हवाले छोटे भाई की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज
TIMES7NEWS / कानपुर – थाना पनकी फतेहपुर निवासी 48 वर्षीय दयाराम सोनकर सिकंदरा में अध्यापन कार्य करता था। जिसे उसी के मिलने वाले संजीव नमक व्यक्ति ने अपने गांव मिलने बुलाया जिसके बाद वह बाहर से बंद एक कमरे में मृत्य पाया गया कमरे में आग भी सुलग रही थी पुलिस इसे एक दुर्घटना मान रही थी।लेकिन मृतक दयाराम अपने भाई को अपनी स्तिथि के बारे में फोन पर पहले हो बता चुका था जिसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी संजीव को पकड़ा जिसने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया। हत्या करने का कारण बताते हुए संजीव ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी निशा के साथ उसके अवैध सम्बंध थे हालंकि भाई ने तीन लोगों का नाम लिया लेकिन पुलिस को संजीव के अलावा हत्या में किसी और के हांथ होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले आरोपी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
फतेहपुर के देवरी जाफरगंज में रहने वाले दयाराम सोनकर (48) टीचर थे। दयाराम कानपुर देहात में विकास इंटर कॉलेज में समाजशास्त्र पढ़ाते थे, उनकी शादी 2009 में भैंसोली गांव निवासी संगीता देवी से हुई थी। संगीता के कानपुर के बिधनू हरबसपुर निवासी ढ़ाबा संचालक पवन सिंह से अवैध संबंध थे। दयाराम ने पत्नी संगीता और पवन को 24 सितंबर 2023 को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद मामला कोर्ट में चल रहा था। पत्नी से विवाद के बाद दयाराम छोटे भाई अनुज की ससुराल रायपुर में रह रहे थे।
मृतक शिक्षक दयाराम के भाई अनुज ने बताया कि संगीता ने वकील संजीव कुमार की मदद से समझौते की बात कह कर धोखे से पनकी के पतरसा गांव बुलाया था। वकील संजीव कुमार के घर पर संगीता और उसका प्रेमी पहले से मौजूद थे। दयाराम जब वकील के घर पहुंचे, तो तीनों ने बाहर से गेट बंद दिया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान भाई ने फोनकर घटना की सूचना दी, और बचा लेने की गुहार लगाई। जब तक हम लोग मौके पर पहुंचे, तो उनकी मौत हो चुकी थी।
डीसीपी विजय ढ़ुल के मुताबिक पनकी थाना पुलिस को सूचना मिली कि पतरसा गांव में एक बंद घर में एक व्यक्ति को जलाकर मार दिया गया है। जब पुलिस ने मौके पर पहुंची, तो पता चला कि दयाराम जो फतेहपुर के रहने वाले हैं। कानपुर देहात में शिक्षक हैं। रविवार को संजीव कुमार के बुलाने पर आए थे, उनके भाई के द्वारा आरोप लगाया है कि संजीव ने उनको कमरे में बंद करके आग लगा दी। इससे उनकी दम घुटने और जलने से मौत हो गई।