संपत्ति के लालच में भतीजों ने चाची की धारदार हथियार से काटकर कर दी निर्मम हत्या
ओला टैक्सी चालक की सूझबूझ के चलते खुला राज पुलिस के हत्थे लगा हत्या का सुराग
संपत्ति के लालच में भतीजों ने चाची की धारदार हथियार से काटकर कर दी निर्मम हत्या
ओला टैक्सी चालक की सूझबूझ के चलते खुला राज पुलिस के हत्थे लगा हत्या का सुराग
(संवाददाता – विपुल सिंह) कानपुर : थाना महाराजपुर क्षेत्र पुरावमीर चौकी अंतर्गत महोली गांव में संपत्ति के विवाद में कलयुगी भतीजों ने चाची की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को बोरे में भर बाइक से लेकर हाईवे पहुंच गए। और शव को ठिकाने लगाने के लिए एक ओला टैक्सी बुक की लेकिन टैक्सी में बोरा रखने दौरान चालक ने बोरे से खून टपकता देखा तो उसके होश उड़ गए और ओला चालक गाड़ी को किनारे लगाने के बहाने गाड़ी लेकर भाग निकला और पीआरवी पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची,तब तक लाश भरे बोरे के साथ आरोपी फरार हो गए। जैसे ही घटना की खबर फैली तो एसीपी चकेरी पुलिस फोर्स सहित घटना स्थल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ शुरू की। जानकारी करने पर पता चला कि महोली गांव की रहने वाली 55 वर्षीय कुसुम अपने पति रामचंद्र के साथ प्रतापगढ़ के लीलापुर में रहती थी। महोली गांव में रामचंद्र का छोटा भाई और उसके बेटे बबलू और आशू रहते हैं। संपत्ति में हिस्सा लेने के लिए कुसुम 20 साल बाद तीन दिन पहले ही गांव आई थीं। उनका हिस्सा हड़पने की नीयत से बबलू और आशू ने हत्या की योजना बनाई । इसके लिए उन्होंने नोएडा में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से बात की।रिश्तेदार नोएडा से ओला टैक्सी लेकर सोमवार को देर रात महाराजपुर हाईवे पहुंचा। इधर, आशू और बबलू ने कुसुम की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद शव बोरे में भर लिया और शव ठिकाने लगाने के लिए बाइक से लेकर हाईवे पहुंच गए। हत्यारोपियों ने ओला टैक्सी चालक से डिग्गी खोलने को कहा।चालक ने डिग्गी खोली, लेकिन बोरे से खून टपकता देख उसके होश उड़ गए। चालक ने नोएडा से आए रिश्तेदार और दोनों बाइक सवारों को टैक्सी से उतारा और मौके से भाग निकला। चालक ने पीआरवी पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही महाराजपुर पुलिस फौरन हरकत में आई और एसीपी चकेरी को घटना की जानकारी दी, एसीपी चकेरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों लाश भरे बोरे के साथ फरार हो चुके थे।
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि भरतपुर (राजस्थान) निवासी ओला चालक मनोज कुमार ने बीती रात लगभग सवा तीन बजे पीआरवी पुलिस को घटना जानकारी दी , जिसपर महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आरोपी लाश लेकर फरार हो गए थे, फिर घटना स्थल के बाद महोली गांव जाकर पुछतांछ की गई तो पता चला की 20 वर्ष पहले रामचंद्र नाम के व्यक्ति विवाह हुआ था लेकिन उसके पति का मानसिक संतुलन सही नही जिसकी वजह से उसे छोड़ कर चली गई थी और अभी तीन दिन पहले गांव आई थी और संपत्ति में अपना हिस्सा मांग रही थी, क्षेत्रीय लोगों से पूछने पर पता चला कि हो सकता है कि रामचंद्र के भाई के बेटों ने हिस्से की मांग को लेकर इस घटना को अंजाम दिया हो। महिला के परिजन प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं,जिन्हे घटना की सूचना दे दी गई है और वो लोग शाम तक यहां पहुंच जायेंगे। आरोपी लाश भरा बोरा बाइक से लेकर भाग गए हैं। उनकी तलाश के लिए काबिंग की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर शव बरामद किया जाएगा।
अभी कुछ दिनों पूर्व घाटमपुर थाना क्षेत्र में ताऊ ने संपत्ति के लालच में सुपारी देकर भतीजे की निर्मम हत्या करा दी थी,और अब भतीजों ने संपत्ति के लालच में चाची को काट डाला।