उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 7 सीटों पर मारी बाजी
सीसामऊ सीट में भाजपा की हुई हार, सपा से नसीम सोलंकी 8629 मत अधिक पाकर बनी विजेता
इरफान को सजा हुई तो चली गई विधायकी घर से पहली बार बाहर निकली जनता से हुई रूबरू तो छलके अंशू ,, शायद इसी वजह से जनता हुई भावुक ऐसा लोगों का मानना
TIMES7NEWS – कानपुर के सीसामऊ सीट उपचुनाव में सपा की नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से जीत हासिल की नसीम सोलंकी ने कहा- सीसामऊ की जनता ने मेरे साथ इंसाफ किया है, सबसे पहले पति से मुलाकात करने जाऊंगी कल रविवार है, मुलाकात नहीं हो सकती, लेकिन कल यहां से महाराजगंज जाऊंगी, उन्होंने कहा पुलिस , प्रशासन की दखल न होती तो जीत और ज्यादा वोटों से होती। अभी साढ़े 8 हजार वोटों से जीती हूं, वरना 28 हजार वोटों से जीत होती।
नसीम सोलंकी ने मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि मतदाताओं ने मेरे लिए लाठियां खाईं, इसके बाद भी घरों से निकल कर मतदान करने पहुंचे मैं और मेरा पूरा सोलंकी परिवार जीवन भर उनके इस प्यार को नहीं भूलेंगे, जिन्होंने मुझे वोट और आशीर्वाद दिया उनका शुक्रिया अदा करती हूं।
नसीम ने कहा कि मैं मंदिर गई थी, बाबा का आशीर्वाद मिला है,आगे भी मंदिर जाती रहूंगी, मेरे लिए सभी अपने हैं मुझे क्षेत्र की जनता के लिए बहुत काम करने हैं इरफान को क्षेत्र में विकास कराना था, उनके बंद पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।
कानपुर की सीसामऊ सीट पर 49.06 फीसदी मतदान होने के बाद आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ शनिवार सुबह आठ बजे से 14 मेजों पर मतगणना शुरू हुई, इस सीट पर भाजपा से सुरेश अवस्थी, सपा से नसीम सोलंकी, बसपा से वीरेंद्र शुक्ला और दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे। सीसामऊ विधानसभा की मतगणना के 20 राउंड पूरे हुए जिसमें सपा 8629 वोटों से आगे रही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 69666 वोट मिले वहीं बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र शुक्ला ने 1409 वोट हासिल किए।
सन 1991 राम मंदिर आंदोलन की लहर में भाजपा का कमल खिला राकेश सोनकर विधायक बने और लगातार तीन बार जीत हासिल की जब 1993 सपा और बसपा का गठबंधन हुआ तब भी भाजपा ने बाजी मारी तमाम कोशिशों के बाद भी विरोधी भाजपा को हिला नहीं पाए लेकिन 2002 में बीजेपी ने राकेश सोनकर का टिकट काट दिया और केसी सोनकर भाजपा से मैदान में उतरे और हार का सामना करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है,जीत का जश्न मनाने के लिए लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर विजयोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जाता है, क्योंकि उनका मार्गदर्शन ही डबल इंजन सरकार को सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाता है।