अजय ठाकुर के समर्थन में कथित भाजपा नेता ने पुलिस कमिश्नर के सरकारी नंबर पर फोन कर पीआरओ से की अभद्रता
अजय ठाकुर के समर्थन में कथित भाजपा नेता ने पुलिस कमिश्नर के सरकारी नंबर पर फोन कर पीआरओ से की अभद्रता
मीटिंग के दौरान कमिश्नर के पीआरओ द्वारा फोन उठाने पर पीआरओ को दी धमकी कहा लाव लश्कर के साथ करूंगा चढ़ाई
कानपुर दक्षिण – बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर व उसके साथियों के समर्थन में एक तथाकथित गजेंद्र सिंह राजावत नाम के नेता ने पुलिस कमिश्नर के सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन किया। उनके मीटिंग में होने पर पीआरओ ने फोन उठाया तो उनसे अभद्रता की। धमकी दी कि कार्यालय में चढ़ाई कर दूंगा। जिसपर पीआरओ ने डीसीपी साउथ का मोबाइल नंबर देकर बात करने को कहा तो डीसीपी साउथ को फोन कर अपने आप को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का मंत्री बता अभद्रता कर कहा कि जन बल के साथ कार्यालय पर चढ़ाई करूंगा।
फोन पर बातचीत के तीन ऑडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए, पुलिस फोन करने वाले की तलास में जुटी है। बर्रा के जरौली में 28 जनवरी को अपना दल एस की रैली पर हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर व उसके साथी शिवांग ठाकुर, अभय भदौरिया, आकाश द्विवेदी, साहिल सोनकर उर्फ शेरा व गौतम मोगा ने पथराव कर दिया था, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने हिस्ट्री सीटर अजय ठाकुर पर 50 हजार और उसके अन्य साथियों पर 25 हजार का इनाम किया था घोषित।बर्रा निवासी नाबालिग लड़की का स्नान करते हुए वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में भी हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर 50 हजार और अन्य पर 25 – 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। बुधवार को पुलिस ने हिस्ट्री सीटर के गुर्गों के घर दबिश दी लेकिन नहीं मिले।
देर शाम कथित नेता गजेंद्र सिंह राजावत नाम के व्यक्ति ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के सरकारी नम्बर पर फोन किया जिसे उनके पीआरओ ने उठाया और कहा कि अभी मीटिंग चल रही है तो उसने पीआरओ को धमकी देते हुए कहा कि क्या लाव – लश्कर के साथ चढ़ाई करनी पड़ेगी जिसपर पीआरओ ने डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार का नंबर दे दिया फिर उसने डीसीपी रविंद्र कुमार को फोन कर कहा कि अभय बच्चा है पुलिस क्या अपनी मनमानी करेगी बर्रा पुलिस युवकों को अपराधी बना रही हैं पुलिस क्या अंधी हो गई है, हिस्ट्री सीटर को बेकसूर बताते हुए डीसीपी से अभद्रता की।
हमारा TIMES7NEWS इस वायरल आडियो रिकार्डिंग की कोई पुष्टि नहीं करता है।
डीसीपी साउथ ने वायरल आडियो रिकार्डिंग और हिस्ट्री सीटर और उसके गुर्गों पर की गई कार्यवाही की मीडिया को दी जानकारी।