रायबरेली में सिरफिरे डाक्टर ने पत्नी और बच्चों को मौत की नीद सुला खुद फांसी के फंदे पर झूला हुई मौत
रायबरेली में सिरफिरे डाक्टर ने पत्नी और बच्चों को मौत की नीद सुला खुद फांसी के फंदे पर झूला हुई मौत
घटना की सूचना पर पहुंची आला अधिकारियों सहित भारी मात्रा पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम , क्षेत्र में दहशत का माहौल
TIMES7NEWS : यूपी/ रायबरेली में डिप्रेशन के शिकार डाक्टर ने पत्नी और दो बच्चों को मौत की नीद सुला दिया और फिर खुद फांसी के फंदे में लटककर अपने जान दे दी। क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही आनन फानन में आला अधिकारियों भारी मात्रा पुलिस फोर्स पहुंच गई पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर चारो के शवों को निकला और जांच पड़ताल कर शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
SP आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि डाक्टर अरुण सिंह रेल कोच फैक्ट्री स्थित अस्पताल में आई स्पेशलिस्ट के पद पर तैनात थे , जांच में पता चला है कि वो डिप्रेशन के मरीज थे और मरने के पहले कई तरह के इंजेक्शन प्रयोग किया था, और प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है की बच्चों को पहले नशे की गोलियां खिलाकर बेहोश किया फिर किसी बजन दार वस्तु से उनके सिर पर प्रहार कर उन्हे मार डाला और फिर अपने हाथो की नसों को काटने का प्रयास किया और जब उसमें सफल नहीं हुआ तो फांसी लगा आत्म हत्या कर ली। सभी की लाशों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।