कानपुर दक्षिण प्रयाग विधा मंदिर में बेखौफ छात्र ने अपने क्लासमेट की चाकू से हमला कर कर दी निर्मम हत्या
कानपुर दक्षिण प्रयाग विधा मंदिर में बेखौफ छात्र ने अपने क्लासमेट की चाकू से हमला कर कर दी निर्मम हत्या
पहले भी दोनों छात्रों के बीच कई बार आपस में हो चुका था विवाद फिर भी स्कूल प्रबंधन बना रहा अनजान
( संवादाता – विपुल सिंह) TIMES7NEWS : कानपुर थाना बिधनू क्षेत्र न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत प्रयाग विधा इंटर कॉलेज में आज सुबह नाबालिक कक्षा 10 के छात्र ने एक ऐसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला जिसे देखते ही आपका कलेजा कांप उठे, एक ही क्षेत्र के रहने वाले राजवीर यादव और निलेंद्र तिवारी दोनो की उम्र भी लगभग 15 वर्ष कि बताई जा रही है और दोनो एक ही विद्यालय प्रयाग विधा मंदिर इंटर कालेज में हाईस्कूल के छात्र थे लेकिन किसी कारण वश दोनो में काफी समय से विवाद चल रहा था जिसपर आज सुबह राजवीर यादव पूरी प्लानिंग के तहत विद्यालय आया और अपने साथी निलेंद्र तिवारी पर क्लास रूम के अन्दर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया जिससे निलेंद्र बुरी घायल होकर गिर पड़ा , इस घटना से पूरे विद्यालय में चीख पुकार और हड़कंप मच गया, जिसपर विद्यालय प्रशासन के तो हाथ पांव फूल गाए फिर आनन फानन में घायल निलेंद्र को सीएचसी ले के गए फिर वहां से धनवंतरी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे हैलट के लिए रिफर किया लेकिन जब हैलट पहुंचे तो वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल आला अधिकारियों सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कि और घटना को अंजाम देने वाले नाबालिक छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार निलेंद्र और राजवीर में काफी समय से किसी बात को लेकर आपस में विवाद चल रहा और दोनो में कई बार आपस में झगड़ा भी हुआ था लेकिन बच्चों का आपसी झगड़ा इतना बढ़ गया की आज क्लास रूम के अन्दर ही राजवीर यादव ने निलेंद्र तिवारी को चाकू से गोदकर हत्या कर डाली।
सबसे अहम सवाल ये उठता है कि दोनो एक ही विद्यालय में एक ही क्लास के छात्र थे एक ही मोहल्ले में आस पास में रहते थे और 15 वर्षीय राजवीर ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला जिससे तो यह प्रतीत होता है कि राजवीर के माता ने उसे कौन से संस्कार दिए थे जिसकी वजह से आज वो एक अपराधी बन गया और उस विधा के मन्दिर में कैसे शिक्षक है और कौन सी शिक्षा देते है जिससे उस 15 वर्षीय छात्र का ह्रदय इतना कठोर हो गया कि लगातार चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत की नीद सुला दिया और हत्यारे राजवीर के चेहरे पर जरा सी भी सिकन नही आई?
छात्र राजवीर ने घटना को देने के लिए चाकू में दोनो तरफ धार करा कांपी में छिपा कर विद्यालय गया और मौका देखते ही चाकू निकाला और निलेंद्र पर हमला कर आठ जगह गोद डाला।
घटना स्थल पर पहुंची एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि पूरी योजना बनाकर राजवीर ने निलेंद्र की हत्या कि है लेकिन अभी घटना कि मुख्य वजह सामने नहीं आई है घटना से जुड़े सभी विंदुवो पर जांच की जा रही है जल्द ही उस वजह का पता लगा लिया जाएगा।