चकेरी में बेखौफ लुटेरों ने रात्रि होते ही लूट की वारदात को दिया
बाईक से घर जा रहे दंपति से बाईक सवार लुटेरे हैंड बैग छीन हुए फरार
TIMES7NEWS : कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र कोयला नगर चौकी अंतर्गत 24 अगस्त कि रात्रि लगभग साढ़े 10 किदवई नगर से गोपाल नगर स्थित निवास पर बाईक से जा रहे थे और जैसे ही सीओडी किनारे पीएसी मोड़ नर्सरी के पास पहुंचने वाले थे कि अचानक पीछे से दो सवार लुटेरे आए और बाईक में पीछे बैठी पत्नी पर झपटा मार हैंड बैग छीन फरार हो गए बैग छीनते समय दंपति बाईक सहित गिर पड़े और दोनो को काफी चोटें भी आईं पीछे से आ रहे राहगीरों ने दोनो को उठाया और फिर चकेरी पुलिस को घटना की जानकारी दी सूचना मिलने के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची जेब्रा पुलिस और चौकी प्रभारी कोयला नगर जांच पड़ताल में जुटे।
पुलिस से रिटायर्ड ओपी अवस्थी ने बताया कि किदवई नगर से आ रहे थे और जैसे ही सीओडी किनारे पीएसी मोड़ के पहले बनी नर्सरी से 50 मीटर पहले पहुंचे अचानक आए दो बाईक सवार बदमाशो ने पीछे बैठी पत्नी के हाथ से हैंड बैग छीन कर भाग गए और बैग छीनते ही हम दोनो बाईक सहित गिर गए और मेरी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई तभी पीछे से आ रहे कुछ राहगीरों ने देख मुझे और मेरी बाईक को उठाया फिर चकेरी थाना प्रभारी निरीक्षक को फोन पर सूचना दी और बैग में पत्नी का एंड्रॉयड फोन दोनो के आधार, पेन कार्ड और कुछ रुपए रखे थे जिन्हे लुटेरे छीन कर पीएसी मोड़ की तरफ भाग गए।
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये कोई पहली घटना नहीं है यही पर कुछ दिनों पहले भी इसी तरह लुटेरों ने लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
क्या कानपुर कमिश्नरेट पुलिस बेखौफ लुटेरे पर लगाम लगा पाएगी या फिर इसी तरह लोगों को लुटेरे अपना शिकार बनाते रहेंगे?