चकेरी में दिन, दहाडे घर में घुस कर सिरफिरे व्यक्ति ने युवक पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
पति पर हमला होते देख शोर मचा बचाने दौड़ी पत्नी पर भी हमलावर ने ईंट से किए कई वार दोनो को कर दिया लहूलुहान
चकेरी में दिन, दहाडे घर में घुस कर सिरफिरे व्यक्ति ने युवक पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
पति पर हमला होते देख शोर मचा बचाने दौड़ी पत्नी पर भी हमलावर ने ईंट से किए कई वार दोनो को कर दिया लहूलुहान
(संवादाता – विपुल सिंह) TIMES7NEWS : कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र अंतर्गत गांधी ग्राम में आज दिन-दहाडे एक युवक द्वारा घर में घुस कर दम्पति पर चाकू से हमला कर दिया,जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, घायल युवक कि हालत बड़ी नाजुक बनी हुई है। वही हमलावर ने उसकी पत्नी पर भी ईट से हमला कर घायल कर दिया।पड़ोसियों के अनुसार अचानक हमलावर युवक ने दम्पति के घर में घुस कर धारदार चाकू से लक्ष्मीनारायण गुप्ता (45) के गर्दन में ताबडतोड एक के बाद एक चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया वही घर में मौजूद उसकी पत्नी ने पति पर हमला होते देख महिला जोर – जोर से चीखने – चिल्लाने लगी। तो शोर सुन के पडोसी रामू सैनी ( 35 ) और मकान मालिक धुन्ना पंडित उर्फ जितेन्द्र दीक्षित उन्हे बचाने के लिए पहुंचे तो इस आपा – धापी में हमलावर युवक ने रामू के सर पर ईट से हमला कर दिया जिस वजह से उसका सर फट गया और खून की धार बहने लगी।
शोर शराबा सुनकर जब मकान , मालिक धुन्ना पंडित और आस – पास के क्षेत्रीय लोग इकट्ठा हो गए और हमलावर को दबोच लिया।
चूँकि यह ह्रदय- विदारक घटना थाने के पास गांधी ग्राम मोहल्ले दीक्षित आटा चक्की की थी, तो सूचना मिलते ही आनन फानन में चकेरी पुलिस पहुंच गई और हमलावर समेत तीनों को कांशीराम अस्पताल ले गई लेकिन चिकत्सकों ने हालत नाजुक देख वहाँ से उन सभी को हैलट रिफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण गुप्ता पोखर पुरवा दाल मिल में पल्लेदारी करता है। गुप्ता के एक पुत्र शिवा ( 22 ) जो प्राइवेट जांब करता है। लेकिन किसी के समझ में नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है, हमलावर ने क्यों प्राण घातक हमला किया, हालांकि हमलावर भी घायल हैं और पुलिस के पहरे में उसका भी इलाज हो रहा है।