राष्ट्रीय
पीएम की सुरक्षा में चूक पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा-कर्तव्यों का पालन करने में विफल
TIMES 7 NEWS- इस साल जनवरी में पंजाब यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा है कि फिरोजपुर एसएसपी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रहे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भले ही पीएम के यात्रा रूट के बारे में उन्हें 2 घंटे पहले सूचित किया गया लेकिन पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद वह अपने कर्तव्यों का पालन करने ऐमें विफल रहे. CJI ने कहा कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पीएम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कुछ उपाय सुझाए गए हैं. हम सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे, ताकि कदम उठाए जा सकें.
सुप्रीम कोर्ट से जब वकील ने इस रिपोर्ट की कॉपी मांगी तो कोर्ट ने इसे देने से इनकार कर दिया.