कानपुर नगर वार्ड 95 के कुछ मतदाताओं का मतदाता सूची से मकान नंबर गायब
रविंद्र नगर के 73 और बजरंगपुरी के 86 मकानों के मकान नंबर ही मददाता सूची से गायब
कानपुर नगर वार्ड 95 के कुछ मतदाताओं का मतदाता सूची से मकान नंबर गायब
रविंद्र नगर के 73 और बजरंगपुरी के 86 मकानों के मकान नंबर ही मददाता सूची से गायब
TIMES7NEWS – कानपुर : नगर निगम निकाय चुनाव का आने वाली 11 तारीख को मतदान होना है जिसमें 110 प्रत्याशियों की जीत हार का भविष्य टिका हुआ है, मतदान प्रणाली में मतदाता सूची जो कि निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों द्वारा तैयार की जाती है जिसमे सालों की मेहनत, मैन पावर और सरकारी पैसा खर्च होता है, मतदान के समय भी मतदाता सूची का भी विशेष महत्व होता है मतदाता का नाम पता और पिता का नाम तीनों ही चीजें सत्यापित करने के बाद तब मतदान का अधिकार एक मतदाता को दिया जाता है, लेकिन सोचिए अगर मतदाता सूची में ही कुछ गड़बड़ हो जाए तो क्या होगा ? बहुत से निर्दोष मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे और प्रत्याशियों का भी नुकसान हो सकता है ऐसी ही एक समस्या सामने आई वार्ड 95 के मतदान केंद्र सेंट मार्टिन स्कूल यशोदा नगर में पहुंची मतदाता सूची में दो अलग-अलग क्षेत्रों के क्रमशः 73 और 86 मकानों के मकान नंबर ही गायब है, जहां पर मतदाता के आवास का पता होना चाहिए वहां पर स्पष्ट रूप से केवल जीरो-जीरो अंकित है।
संभागीय बीएलओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि मतदाता के आधार कार्ड से नाम और पिता का नाम सुमेलित कर मतदान कराया जा सकता है, जिसमें गड़बड़ी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है, दूसरा यह सवाल भी उपजाता है कि सारी जानकारी एकत्रित करने के बाद आखिरकार मकान नंबर कहां चले गएकहीं न कहीं इसके पीछे कांट्रेक्ट के आधार पर ऐसे कर्मियों से काम कराया गया जो कि इस काम के लिए सर्वथा अनुउपयुत साबित हुए ऐसी ही गड़बड़ियां आधार कार्ड में भी बहुतायत से देखने को मिली है आम जन मानस का एक बहुत बड़ा तबका इस समस्या से लगातार जूझ रहा है और मेहनत की कमाई का पैसा भी खर्च कर रहा है।