महाराजपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा 21लोग घायल
कानपुर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस फिर एक बार सवालों के घेरे में
महाराजपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा 21लोग घायल
कानपुर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस फिर एक बार सवालों के घेरे में
एक वर्ष पहले थाना साढ़ कोरथा गांव में हुए ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में हुई दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत के बाद भी नही चेत पा रहा प्रशासन
TIMES7NEWS : कानपुर नगर में आज शनिवार की शाम महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथी गांव से सरसौल रेलवे स्टेशन रोड पर कोहराम मच गया, हुआ यूं कि महाराजपुर थाना क्षेत्र तिलसहरी खुर्द निवासी रामचंद्र पासवान अपनी तीन वर्षीय बेटी सिमरन का मुण्डन संस्कार कराने के लिए लोडर UP- 78 FT 5460 से जय गुरुदेव आश्रम गए थे, लोडर में किसान रामचंद्र का परिवार और उसके रिश्तेदार व गांव के लगभग 21लोग सवार थे, मुण्डन करा कर लौटते समय हाथी गांव से सरसौल रेलवे स्टेशन मार्ग पर लोडर बेकाबू होकर पलट गया, लोडर पलटते ही वहां चीख पुकार मंच गई, जिसे देख दौड़े ग्रामीण और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सरसौल सीएचसी भिजवाया गया जिसमें से कुछ की हालत ज्यादा खराब होने के कारण काशीराम अस्पताल रिफर कर दिया गया।
लोडर में सवार — सानिका, रूपरानी, सुरजना, शिवम, सत्यम, जानू, सीमा, विमला, मीरा, अंशू, लक्ष्य, सोनम, रीना, राम प्यारी मंजू, आशु, खुशबू, लक्ष्मी, सोमवती, माधुरी,घायल हो गए।
कानपुर यातायात पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते ऐसी घटनाओं की पुनरावृति अक्सर होती रहती हैं,और आम जनता भी नियम कानून को ताक पर रखकर अपने और अपने लोगों के जीवन से ऐसे ही खिलवाड़ करते रहते हैं,ट्रैफिक व्यवस्था के जिम्मेदार मात्र दो पहिया वाहनों के हेलमेट और वाहनों के पेपर चेकिंग अभियान चला खानापूर्ति कर अपनी अन्य जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आते हैं,जब कभी ऐसी बड़ी घटनाएं होती हैं तो कुछ दिनों तक सजगता दिखाई देती हैं,और फिर सब ढाक के तीन पात ही नजर आती हैं।