होली पर्व हुई हत्या” मामूली कहा सुनी में पत्थरों से कूच कर युवक को उतारा मौत के घाट
होली के हुड़दंग में दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद चलें ईंट पत्थर
दबंगो ने सरे राह युवक पर पत्थरों से किए वार घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
TIMES7NEWS/उत्तर प्रदेश – आगरा में होली खेलने के दरमियान दो पक्षों में आपसी विवाद हो और फिर कुछ ही देर में वहां ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए तभी एक पक्ष के लोगों ने रवि नाम के व्यक्ति के सिर और सीने पर पत्थरों से वार कर दिया जिससे वह वहीं पर गिर गया जब लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की तो नही उठा और उसकी सांसे थम गई।
पथराव से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एत्माद्दौला और ट्रांस यमुना थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ट्रांस यमुना कालोनी के पास होली खेलते समय दो पक्षों में मामूली कहा सुनी हुई और फिर देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो और फिर एक दूसरे पर ईंट पत्थर चलाने लगे जिसमें एक युवक रवि के सर और सीने पर पत्थर से वार कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई मृतक रवि की लाश देख परिजनों में कोहराम और पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
युवक की मौत की खबर सुनते ही लोगों का जमावड़ा लगा और फिर वहां पर मौजूद लोगों पुलिस को सूचना दी सूचना पाते आनन फानन में भारी मात्रा में वहां पर पुलिस फोर्स तैनात हो गई और मृतक के शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।