सपा विधायक इरफान सोलंकी की मिली हिस्ट्रीशीट कुल 13 मुकदमों में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत इरफान सोलंकी को आरोपी के रूप में चिन्हित किया गया
13 में से 3 मुकदमों में लग चुकी है एफआर 4 मुकदमों में है चार्जशीट दाखिल बाकी लंबित
सपा विधायक इरफान सोलंकी की मिली हिस्ट्रीशीट कुल 13 मुकदमों में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत इरफान सोलंकी को आरोपी के रूप में चिन्हित किया गया
13 में से 3 मुकदमों में लग चुकी है एफआर 4 मुकदमों में है चार्जशीट दाखिल बाकी लंबित
TIMES7NEWS – कानपुर थाना चकेरी जाजमऊ सपा विधायक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हालांकि पचौरी जी की महा कृपा उन्हें प्राप्त हुई है लेकिन इधर पुलिस ने भाई साहब का सारा काला चिट्ठा उजागर कर दिया है। लगभग 11 मुकदमे कानपुर नगर में और दो मुकदमे उन्नाव जिले में इनके ऊपर चल रहे हैं। जिसमें से 3 मुकदमों में एफआर लग चुकी है, लेकिन दो मुकदमे थाना ग्वालटोली में चल रहे हैं, जिनमें चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। यह दोनों मुकदमे सन 2011 के है जिसमें से एक पीआईएनएच के तहत दूसरा मुकदमा धारा 147,186,189, 253, 504 और 506 के तहत न्यायालय में विचाराधीन है। जबकि तीसरा मुकदमा थाना ग्वालटोली में ही 419, 420 जैसी धाराओं में लंबित चल रहा है। थाना चमनगंज में सन 2020 में धारा 188 ,279, 270 के तहत न्यायालय में है, जिसमें चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। 2022 में चमनगंज में एक और मुकदमा 171एच 186, 188, 333, 336, 504 और 506 धाराओं के अंतर्गत लंबित चल रहा है। थाना कर्नलगंज में भी सन 2017 में 171 एफ 171जी 188 व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 127 A के अंतर्गत न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, जबकि सन 2022 के दो मुकदमे एक थाना अनवरगंज में 188, 269 और 271 जैसी धाराओं में लंबित चल रहा है। जबकि दूसरा थाना जाजमऊ में अभी एक माह पहले पहुंचा है, जिसने विधायक को जेल पहुंचा दिया। यह मुकदमा धारा 436, 506 ,147 ,327, 427, 386, 504 और 120 बी जैसी धाराओं में पंजीकृत किया गया है। जिसने इरफान सोलंकी की नीद में खलल डाल दिया है।
हालांकि पचौरी जी ने बकौल इरफान सोलंकी एक पिता का पूरा कर्तव्य निभा दिया है।