तेज़ रफ़्तार डम्फर ने चार पहिया को टक्कर मार किया क्षतिग्रस्त दो को रौंदा एक की हुई मौत एक बुरी तरह घायल
अब देखना ये है कि क्या ज़िला प्रशासन करेगा ऐसे वाहनों पर कोई ठोस कार्यवाही?
तेज़ रफ़्तार डम्फर ने चार पहिया को टक्कर मार किया क्षतिग्रस्त व गणेश पंडाल को टक्कर मरते हुए दो लोगों को लिया अपनी चपेट में
महिला की हुई मौके पर ही मौत और बच्ची हुई बुरी तरह घायल
(TIMES7NEWS : संवाददाता श्रवण तिवारी)
कबरई/महोबा : 4 सितंबर की अपराहन तेज़ रफ़्तार डम्फर ने एक कार को टक्कर मारते हुए गणेश पंडाल को उखाड़ता हुआ सड़क पर चल रहे दो लोगों को कुचल दिया जिसमे एक महिला की मृत्यु हो गयी।
मृतिका शकुंतला उम्र 72 वर्ष पत्नी बल्दू सेन अपनी नातिन खुशी उम्र 13 वर्ष के साथ बाजार आयी थी जहाँ तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित डम्फर ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमे शकुंतला की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और उसकी नातिन गंभीर रूप से घायल हो गयी
घायल को किया जिला अस्पताल रेफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार डम्फर ड्राइवर बहुत ज्यादा शराब पिये हुए था, जिससे उसने अपना संतुलन खो दिया और ये हादसा हो गया ये पूरी घटना कबरई थाने के ठीक सामने की है।
आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जाम लगा किया जमकर हंगामा।
लोगों का कहना है, कि आये दिन होती है, इस प्रकार की घटनाएं और इन घटनाओं का मुख्य कारण भारी वाहनों का मेन मार्किट से गुजरना है, जबकि कबरई बाईपास का हो चुका है, लगभग लगभग पूरा निर्माण फिर भी ज़िला प्रशासन नही चालू करवा रहा बाईपास।
मौके पर क्षेत्राधिकारी महोबा और एसडीएम महोबा ने आकर जाम खुलवाया और दिया अतिशीघ्र बाइपास चालू होने का आश्वासन।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस डम्फर से घटना हुई है,उसमे ना तो रॉयल्टी है, ना ही नंबर प्लेट है,और ओवर लोड भी है, ड्राइवर को कबरई पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अब देखना ये है कि क्या ज़िला प्रशासन करेगा ऐसे वाहनों पर कोई ठोस कार्यवाही?
या फिर देंगे मौका दोबारा ऐसी घटनाओं को