हे छठ मैया ! कइसे करीं पूजा तोहार
पनकी अर्मापुर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त , साउथ के घाट नाले से भी बदतर
भीषण बदबू से घाट किनारे खड़ा होना मुश्किल, पूर्वांचल की होकर छठ पूजा के प्रति नहीं गंभीर मेयर
साफ सफाई के त्योहार नाले में मनाने को मजबूर पूर्वांचल वासियों का सबसे बड़ा पर्व छठ, सभी बाजार गुलजार हैं वहीं इस सब के बीच व्रतधारियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी है और वो भी घाट की
TIMES7NEWS : कानपुर दक्षिण – आपको बताते चलें छठ के मुख्य घाट पनकी अर्मापुर में नगर निगम की टीमें सफाई में एड़ी चोटी का जोर लगा देती हैं। वहीं दक्षिण के इलाके सीटीआई से लेकर धोबिन पुलिया की स्थिति बेहद घृणित है। हम आपको केशव नगर की स्थिति दिखाएंगे। जिस नहर के बगल में खड़े होने की हिम्मत न हो उसके अंदर खड़े होकर अर्ध देकर व्रतधारियों के लिए एक सजा से कम कुछ नही है। जिन छठ घाटों पर सफाई का ढोंग नगर निगम की टीम दिशानिर्देशों के अनुसार कर रही है वो सिर्फ पूर्वांचल वासियों को धोका देने के लिए पर्याप्त है।नहर हुई नाला कैसे होगी पूजा TIMES7NEWS की टीम जब केशव नगर से धोबिन पुलिया तक का निरीक्षण किया स्थिति बेहद डरावनी थी। पूरी नहर नाले में बदल चुकी है भीषण बदबू से बुरा हाल था। काई, पन्नी,नहर किनारे अवैध निर्माण,कूड़ा कचरा से नहर पट चुकी है। सिर्फ घाट की सफाई की खानापूरी,, वहीं नगर निगम ने पूरे पूर्वांचल वासी को बेवकूफ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। घाट के बीच वाले हिस्से में सफाई ना करके घाट पर सफाई का दिखावा कर रही है। मेयर खुद पूर्वांचल की होकर फिर भी नही ध्यान – वही बताते चलें बताते चलें शहर की मेयर प्रमिला पांडे खुद पूर्वांचल से हैं और उनके होते हुए भी पूर्वांचल वासियों के महापर्व में हो रही बड़ी लापरवाही कैसे नजरअंदाज कर रही हैं यह सोचने वाला विषय है।
चुनाव के समय पूर्वांचल वासियों के दम पर दंभ भरने वाली मेयर प्रमिला पांडे आज महापर्व के इस पावन अवसर पर छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान नदारद रहीं। यही काम यदि एक माह पूर्व शुरू हो जाता तो आज नहरों की ये दुर्दशा ना होती। समय समय पर मॉनिटरिंग होती रहती तो शायद सबकुछ सही होता।
नहाय खाय कल, पर घाटों की सफाई नहीं , नेम-निष्ठा के चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत कल नहाय खाय से हो रही है. ऐसे में छठ घाटों पर साफ-सफाई और पवित्रता का खास ख्याल रखा जाता है, लेकिन कानपुर में छठ घाटों की अभी तक सफाई नहीं हुई है। वहीं स्थानीय लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन जल्द छठ घाट पर साफ पानी की व्यवस्था कराए।शिवाजी नगर पुलिया, केशव नगर, दामोदर नगर, धोबिन पुलिया, आवास विकास इन घाटों के बीच बेहद गंदगी व्याप्त है।