पलवल पुलिस की घटिया कार्यशैली से क्षुब्द हेमराज ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कहा कि 24 घंटे में आरोपीयों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो कर लेगा आत्मदाह

पलवल पुलिस की घटिया कार्यशैली से क्षुब्द हेमराज ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कहा कि 24 घंटे में आरोपीयों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो कर लेगा आत्मदाह
क्या पलवल पुलिस रेप पीड़िता की तरह पति के आत्मदाह का कर रही इंतजार

9 वर्षों बाद शासन, प्रशासन की चौखट पर नाक रगड़ने के बाद FIR तो दर्ज हुई लेकिन रेप पीड़िता के आरोपियों पर नहीं हुई कोई कार्यवाही

TIMES7NEWS – हरियाणा के जिला पलवल ग्राम मित्रोल में 2015 में एक शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई जिसमें एक गरीब परिवार का सबकुछ खत्म हो गया, लेकिन पलवल पुलिस व रसूखदार आरोपियों की सांठ गांठ के चलते रेप पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल सका जिसकी वजह रेप पीड़िता ने सुसाइड नोट लिख आत्महत्या कर ली, लेकिन फिर भी निर्लज्ज पलवल पुलिस को जरा भी रहम नहीं आया और पीड़िता का सुसाइड नोट गायब कर उसने उल्टा रेप पीड़िता के परिजनों से सांठ गांठ कर पीड़िता के पति पर झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया, जब पीड़िता का पति जमानत पर रिहा हुआ तो वह अपनी मरी हुई पत्नी को इंसाफ दिलाने के लिए नीचे से लेकर ऊपर तक पुलिस अधिकारियों एवं जनता के शुभचिंतकों की चौखट पर नाक रगड़ता रहा लेकिन जांच पे जांच और इसके अलावा कुछ नहीं नहीं हुआ, फिर 9 वर्ष बाद SSP के आदेश पर आरोपी रतन और पूरन सिंह के विरुद्ध अप्रैल 2024 को मुकदमा तो पंजीकृत हो गया लेकिन पलवल पुलिस अभी भी आरोपियों से याराना निभा रही हैं,और बेचारा हेमराज लगातार कही SSP तो कही डीजीपी, तो कही मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को बार बार पत्र लिख कर पत्नी के बलात्कारियों को सजा दिलाए जाने की फरियाद करके थक गया, लेकिन पता नहीं कि आरोपी रतन और पूरन सिंह पर किस महान हस्ती का वरदहस्त है जिसकी वजह से मुकदमा दर्ज होने के बाद भी खुलेआम बेखौफ घूम रहे हैं। जिस वजह से क्षुब्द हेमराज चौहान आज 19 मार्च 2025 को महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री,केंद्रीय मंत्री व डीजीपी पंचकूला को पत्र लिख आखिरी बार फरियाद करते हुए लिखा है कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपी रतन और पूरन सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह भी पुलिस महकमे के सामने आत्मदाह कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेगा।
क्या वजह हैं कि 10 वर्ष बीतने के बाद भी रेप एंड सुसाइड मामले पर लीपापोती करने में जुटी हैं?
9 वर्ष बाद दर्ज हुआ मुकदमा फिर एक वर्ष बीत गया लेकिन आरोपियों को क्यों नहीं किया गिरफ्तार?
क्या पत्नी की तरह पति के आत्मदाह का पलवल पुलिस को हैं इंतजार?