हापुड़ से निकली दिल दहला देने वाली खबर लगातार मनुष्य की मनुष्यता में होती जा रही गिरावट
हापुड़ से निकली दिल दहला देने वाली खबर लगातार मनुष्य की मनुष्यता में होती जा रही गिरावट
निरीह आवारा पशुओं को जहर देकर मारने और फिर वो जहरीले मांस को बेचने वाले दो राक्षस पुलिस ने धर दबोचे
TIMES7NEWS/हापुड़ /उत्तर प्रदेश में सुमित और साकिब नाम के दो राक्षसी कर्म में रत दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो निरीह आवारा पशुओं को चिन्हित कर पहले तो जहर देकर मारते और फिर उन मरे पशुओं का जहरीला मांस हाईवे किनारे ढाबों पर सस्ते दामों में बेच देते, ऐसे नीच लोग जिन्हे न पशुओं पर दया आती और न ही मनुष्यों पर उनके इस काम में मांस ठेकेदारों की सांठ गांठ भी सामने आई हैं, जिसमे हापुड़ निवासी शेखर,विनय और चांद का नाम सामने आया जबकि मेरठ के दो मांस ठेकेदार सौरभ और भूषण का नाम सामने आया है, फिलहाल ये पांचों फरार चल रहे हैं पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
हापुड़ पुलिस ने आरोपी के पास से दो गाड़ियां बरामद की है जिनमे लगभग 8 कुंतल माल लदा हुआ था जिसे ये लोग हापुड़ ,मेरठ, मुजाफर नगर और गाजियाबाद के रेस्टोरेंट व हाईवे पर बने ढाबों पर सप्लाई करने वाले थे।