मारा पीटा ईंट से कूंचा सर और गला रेत कर – कर दी हत्या
नवाबगंज पुलिस ने छै घंटे में एसएससी के छात्र कि हुई निर्मम हत्या का किया खुलासा आला कत्ल सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
TIMES7NEWS – कानपुर : कानपुर थाना नवाबगंज क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर प्रकाश में आई हैं, आपको बताते चलें कि सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव के फार्म हाउस के सामने 10 दिसंबर की रात एक युवक को तीन लोगों ने बेरहमी से मारा पीटा, ईंट से सर कूंचा और गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। फार्म हाउस के गार्ड ने जिसकी पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़ा कर एक हत्यारे को पकड़ लिया और दो भाग निकले, बाद में पुलिस ने भागे हुए दोनों हत्यारों को भी पकड़ लिया।
आपको बताते चलें की नवाबगंज पुलिस ने सूरज दिवाकर पुत्र वीरेंद्र दिवाकर निवासी ग्राम सिरयावा थाना बेला जिला ओरैया हाल पता अमरूद मंडी नवाबगंज , अंकुल सैनी पुत्र काशीराम निवासी थाना कासिमपुर जिला हरदोई हाल पता अमरूद मंडी नाबागंज , ललित निषाद पुत्र राजेश निषाद निवासी मौनी घाट आजाद नगर नबागंज तीनो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है, तीनो के विरुद्ध फार्म हाउस के गार्ड के द्वारा दी गई तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम प्रदीप है उसकी उम्र 25 वर्ष है और वो मूल रूप से कन्नौज का रहने वाला है जो नवाबगंज में किराए का कमरा लेके रहता था।
क्या थी हत्या की वजह
पुलासिया पूंछतांछ हत्यारों ने बताया की 10 दिसंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे हम तीनो ई रिक्शा में बैठे थे तभी आजाद नगर गेट के पर ये व्यक्ति हमें मिला और हम लोगों को गालियां देते हुए ई रिक्शा रोका जब इससे पूंछा की कहां जाओगे तो गालियां देते हुए कहा की तिलक नगर जाना है तो उसे ई रिक्शा में बैठा लिया और जब उससे गालियां देने का कारण पूंछा तो उसने कहा देवा को जानते हो तो मेरे साथी ललित निषाद कहा मैं देवा को जनता हूं तभी दूसरे ने कहा की वो तुम्हारा दोस्त है मेरा दुश्मन जिसपर मृतक से विवाद बढ़ गया और फिर तीनो ने उसे शराब के नशे में लेजाकर मारा डाला।
इस सफल अनावरण के लिए पुलिस टीम को डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने 20 हजार के पुरुस्कार भी घोषित किया है।
घटना सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा, उप निरीक्षक – सुरेंद्र कुमार,प्रशांत शर्मा, कुलदीप यादव, भूपेंद्र प्रताप सिंह, शुभम् सिंह उमा शंकर मिश्रा, संदीप चौधरी, विकास कुमार हे0का0 जितेंद्र बाबू , मुनेश प्रताप सिंह का0 गौतम सिंह, अविष्कार चौधरी एवं हरिमोहन मौर्या आदि मौजूद रहे।