सीमा रेप एण्ड सुसाइड मामले को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग एक्शन मोड में
ना जाने आखिर उन दरिंदों पर क्यो पलवल पुलिस अपनी कृपा दृष्टि बनाए हुए हैं,
- सीमा रेप एण्ड सुसाइड मामले को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग एक्शन मोड में
- पुलिस अधीक्षक नूँह को भेजा पत्र और पाँच दिनों के अन्दर तलब की मामले की जांच रिपोर्ट
- सीमा चौहान रेप एण्ड सुसाइड केस अब पूरे देश की चर्चा का बन चुका विषय
हरियाणा : थाना मुंड़कटी ग्राम मित्ररौल जिला पलवल सीमा रेप एण्ड सुसाइड मामले को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग नें उठाए कठोर कदम 19 जुलाई को पुलिस अधीक्षक नूँह को पत्र जारी कर पाँच दिनों के अन्दर पलवल पुलिस द्वारा की गई सम्पूर्ण कार्यवाही की जांच रिपोर्ट की मांग की
लगभग 6 वर्षो पूरे भारत में चर्चित सीमा चौहान के साथ घटित हुई घटना को लेकर पुलिस विभाग के समस्त आलाधिकारियों,मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री राष्ट्रपति सभी की चौखटों पर फरियाद लेकर घूमता फिर रहा बेचारा पति हेमराज लेकिन हरियाणा पुलिस के रहमोकरम के चलते बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहे सीमा के बलात्कारी हत्यारे।
ना जाने आखिर उन दरिंदों पर क्यो पलवल पुलिस अपनी कृपा दृष्टि बनाए हुए हैं,
आखिर इन समाज के वहसी भेड़ियों पर किसकी सरपरस्ती बनी हुई हैं जिसके कारण पूरी हरियाणा पुलिस इन्हें बचाने में जुटी हुई हैं, और इन अपराधियों को बचाने के लिए पलवल पुलिस के विवेचक ने सुसाइड नोट और अपराधियों का जुर्म कबूल नामा तक गायब कर रखा है।
हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, जिसके चलते हरियाणा राज्य महिला आयोग नें सख्त तेवर दिखाते हुए 19 जुलाई 2022 को पुलिस अधीक्षक नूह को पत्र जारी कर 5 दिनों के अन्दर पुलिस द्वारा की समस्त कार्यवाही की रिपोर्ट की मांग की है,
क्या मृतिका सीमा चौहान को हरियाणा राज्य महिला आयोग इंसाफ दिला पायेगा?
क्या महिला आयोग खुलेआम घूम रहे सीमा के हत्यारों को सजा दिलवा पायेगा या फिर कुछ दिनों बाद मामला ठंडे बस्ते में बन्द हो जाएगा?
फिलहाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने हेमराज को 2 गवाह और मैं सबूत आवश्यक रूप से कार्यालय में हाजिर होने हेतु आदेश किया है।