हनुमंत विहार पुलिस ने कबाड़ी बनकर बंद घरों की रेंकी कर रात को घरों का ताला तोड़ चोरी करने वाले चोरों को धर दबोचा
चोरों के पास 1 रायफल 315 बोर कारतूस, पीली धातु,सफेद धातु एवं लोहा सहित अन्य सामान हुआ बरामद
पकड़े गए शातिरों पर फतेहपुर एवं कानपुर नौबस्ता में दर्ज है गम्भीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे
TIMES7NEWS – कानपुर : थाना हनुमंत विहार पुलिस की सक्रियता के चलते दो शातिर चोर पकड़े गए जो दिन में कबाड़ की ठेली लेकर कानपुर नगर के कई क्षेत्रों में ताला बन्द घरों की तलास कर रात्रि में ताला तोड़कर पूरा घर साफ कर देते थे।हनुमंत विहार पुलिस ने मंगलवार को गडरियन पुरवा पार्क की ओर जाने वाली रोड पर स्थित खाली प्लाट से इम्तियाज अहमद 36 वर्ष पुत्र अहमद हसन निवासी इकारी थाना थरियांव फतेहपुर हाल पता हरी मजार पंचबीघा माछरिया थाना नौबस्ता,गिरजा शंकर कुशवाहा 42 वर्ष पुत्र रामगुलाम निवासी बाबा नगर माछरिया चतुर्वेदी बिल्डिंग थाना नौबस्ता को गिरफ्तार कर लिया फिर दोनो से की गई पुलसिया पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की कई घटनाएं कबूल की और हनुमंत विहार पुलिस ने चोरों के पास से चुराया हुआ मॉल भी बरामद कर लिया।
बरामद हुआ चोरी का सामान
मु०अ०स०- 91/2022,धारा 457/380/411/34 भादवि. थाना हनुमंत विहार से सम्बंधित 1 चोरी की रायफल 315 बोर न.AB 09 – 07732 एक डिब्बी में 10 कारतूस,1पीली धातु का सिक्का,130 रूपए, मु०अ०स०-462/2022 थाना नौबस्ता से सम्बंधित 2440 रुपए,
मु०अ०स०- 618/2022 धारा 380 थाना नौबस्ता 1950 रुपए, मु०अ०स०186/2022-धारा 457/380/427 थाना नौबस्ता 1 पीली धातु के दो त्रिशूल के फल व त्रिशूल के टूटे हुए टुकड़े व पीली धातु के पिचके हुए बेंत जैसे टुकड़े
मु०अ०स०- 630/2022 – थाना नौबस्ता एक पीली धातु का लोटा व 1200 रुपए।
घटना में प्रयुक्त एक सफेद कपड़े में सील सर्व मोहर कपड़े में सील लोहे की राड,हथौड़ा, पेचकस,ठिलिया आदि।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम——
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष मिश्रा, उपनिरीक्षक संजय कुमार शुक्ला, प्रवीण कुमार, मंजीत सिंह, जयवीर सिंह,विनोद कुमार, निशांत कुमार राणा,अशोक कुमार,राजेश कुमार सिंह सर्विलांस सेल हे०का० सुरेंद्र,अनुराग सिंह, सुखबीर, मयंक सर्विलांस एवं अक्षय आदि सामिल रहे।
शायद पहली बार नौबस्ता क्षेत्र में हनुमंत विहार पुलिस ऐसा खुलासा किया है।
अगर कानपुर दक्षिण में हजारों की तादाद में जगह जगह खुली अवैध कबाड़ के कारोबारियों पर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जांच की जाए तो हो सकता है बहुत बड़ा खुलासा।