हनुमंत विहार पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम के हत्थे चढ़े अंतर्रराज्जीय तीन शातिर ठग
भीड़ भाड़ वाले एटीएम बूथों से पैसे निकालने वाले बुजुर्गो व महिलाओं व अनजान लोगों को बनाते थे अपना शिकार
हनुमंत विहार पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम के हत्थे चढ़े अंतर्रराज्जीय तीन शातिर ठग
भीड़ भाड़ वाले एटीएम बूथों से पैसे निकालने वाले बुजुर्गो व महिलाओं व अनजान लोगों को बनाते थे अपना शिकार
मदद के नाम पर एक एटीएम कार्ड बदलता तो दूसरा पिन नंबर देखता और तीसरा निगरानी रखता
(संवाददाता – विपुल सिंह )
TIMES7NEWS – कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्धारा चलाए जा रहे अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों के धर पकड़ अभियान में थाना हनुमंत विहार पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम ने गुरुवार की सुबह चतुर्वेदी बिल्डिंग अंतर्गत एक्सिस BANK एटीएम के बगल वाली रोड से तीन शातिर अंतर रज्जीय एटीएम ठग यशवंत सिंह पुत्र गोरेलाल निवासी – पोस्ट बामनौती थाना बरौर कानपुर देहात अस्थाई पता ग्राम डुमरिया सिद्धबलिया थाना महम्मदपुर जिला गोपालगंज विहार , सचिन साहनी उर्फ संतोष साहनी पुत्र जितेसर ग्राम साहनी डुमरिया सिद्धबलिया थाना महम्मदपुर जिला गोपालगंज विहार, धनराज कुमार चौधरी पुत्र स्व. मदन चौधरी डुमरिया सिद्धबलिया थाना महम्मदपुर जिला गोपालगंज विहार, को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे बनाते थे लोगों को शिकार
तीनो शातिर ठग उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के अलग अलग जनपदों में ATM मशीन से रुपए निकालने के लिए भीड़ भाड़ में लाइन लगे बुजुर्ग व महिलाओं व कम जानकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी सहायता करने के नाम पर उनके ATM CARD बदल लेते थे और उनके पिन नंबर देख लेते और फिर उसी कार्ड से उनके अकाउंट से रूपए निकाल लेते और कार्ड को मार्केट में समान खरीद एवं ज्वैलरी शॉप में कार्ड स्वैप कर पूरा अकाउंट खाली कर देते थे।
शतीरो के पास बरामद हुए भिन्न भिन्न बैंको के 102 ATM card और बदले गए एटीएम 185000 रूपए तीन मोबाईल फोन व दो बाईक।