हनुमंत विहार में चोरों के हौसले बुलंद, एक महीने में एक ही तरीके से कई चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम
अज्ञात चोरों ने किराने की दुकान का शटर तोड़ कैश सहित लाखो का सामान कर दिया पार
हनुमंत विहार में चोरों के हौसले बुलंद, एक महीने में एक ही तरीके से कई चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम
अज्ञात चोरों ने किराने की दुकान का शटर तोड़ कैश सहित लाखो का सामान कर दिया पार
एंकर मनीष कुशवाहा
TIMES7NEWS : कानपुर-हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में बेलगाम हुए चोर आए दिन दे रहे चोरी की वारदातों को अंजाम, आपको बताते चलें नौबस्ता के हनुमंत बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते एक महीने में लगभग सात जगहों पर चोरों ने चोरी की एक जैसी ही घटना को अंजाम दिया, शटर में राड डाल के एक तरफ से तोड़कर माल एवं नगदी उड़ा ले गए चोर, लेकिन हनुमंत विहार पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही ,वही ताजा मामला 26/27 की बीती रात थाना क्षेत्र अंतर्गत बंबा पटरी रोड पर बनी मार्केट में अखिलेश कुमार साहू की खाटू श्याम खाद्यान्न भंडार में अज्ञात चोरों ने शटर में नीचे की ओर से राड डालकर लॉक तोड़ दिया और गुल्लक में रखें 35,000 कैश एवं रिफाइंड, चना ,चावल, दाल करीब 65 हजार का कीमती सामान चुरा ले गए।
शॉप मालिक अखिलेश कुमार साहू ने बताया कि शाम को हम अपनी शॉप बंद करके गए , और सुबह जब शॉप खोलने के लिए आए तब शटर टूटा हुआ और सारा सामन फैला मिला, फिर 112 नंबर डायल करके पुलिस पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकी में तहरीर देने की बात कही एवं थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर और जल्द ही चोरों को पकड़े जाने का आश्वासन दिया है।
क्या एक जैसी चोरी, एक ही तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला चोरों का गैंग भी एक है ?