हमेशा की तरह कानपुर में एक और लापता हुए किशोर की सिर्फ लाश ही मिली
पांच दिनों से लापता हुए ऋतिक की शिवली क्षेत्र मैथा काकरमऊ नहर में मिली लाश
हमेशा की तरह कानपुर में एक और लापता हुए किशोर की सिर्फ लाश ही मिली
पांच दिनों से लापता हुए ऋतिक की शिवली क्षेत्र मैथा काकरमऊ नहर में मिली लाश
18 अप्रैल को परिजनों ने कल्याणपुर थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
Vipul Singh – TIMES7NEWS : कानपुर पुलिस की निष्क्रियता के चलते पांच दिनों से लापता किशोर की चली गई जान, कल्याणपुर साहब नगर निवासी शिव नारायण शुक्ला पनकी में फल का ठेला लगाते हैं और उनका 17 वर्षीय बेटा इंटर करने के बाद कल्याणपुर के कोचिंग सेंटर से कंप्यूटर कोर्स कर रहा था, जिसका शनिवार को कानपुर देहात शिवली थाना क्षेत्र अंतर्गत मैथा काकरमऊ नहर में शव उतरता मिला।जिसे ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी,सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कल्याणपुर पुलिस को जानकारी दी और कल्याणपुर पुलिस ने जिसकी सूचना परिजनों को दी, घटना स्थल पर पहुंचे परिजन बेटे की लाश देखते ही चीख पुकार करने लगे। और फिर परिजनों ने कल्याणपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया, परिजनों ने चौकी इंचार्ज पनकी पर गम्भीर आरोप लगाए।
17 वर्षीय किशोर ऋतिक शुक्ला के पिता ने 18 अप्रैल को थाना कल्याणपुर में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी और बताया था कि सुबह साढ़े 9 बजे उसके एक दोस्त का फोन आया था जिसने बताया कि उससे मिलने के बाद ऋतिक वहां से चला गया, पिता ने उसके तीन दोस्तों से रुपए लेनदेन में हुए विवाद के विषय में भी पुलिस को जानकारी दी थी।
एसीपी विकास पांडेय ने बताया कि 18/19 अप्रैल को मृतक ऋतिक शुक्ला के परिजनों ने कल्याणपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी, आज सुबह शिवली पुलिस और सोशल मीडिया द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक का शव मैथा नहर के किनारे पढ़ा हुआ जिसकी सूचना परिजनों को दी गई, परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंच कर युवक की पहचान अपने बेटे ऋतिक शुक्ला के रूप में की, जिसके बाद मृतक के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अकबरपुर भेज दिया गया। परिजनों ने पनकी चौकी प्रभारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच डीसीपी महोदय द्वारा की जा रही है, और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।परिजनों ने ऋतिक के चार दोस्तों पर हत्या की आशंका जताई है, जिसमे तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।