हाईवे पर पिता संग बाईक से जा रहे पुत्र को पेट्रोल डाल फूंका, हुई दर्दनाक मौत
दो वर्ष पहले हुआ था विवाह अक्सर होता था दोनो में झगड़ा कई बार लगी पंचायत फिर ससुरालियों ने दिया घटना को अंजाम
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हाईवे जाम कर किया पथराव पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर खुलवाया जाम
उत्तर प्रदेश के मथुरा महोली गांव में रहने वाला विजय (22) पिता पप्पू के साथ हाईवे से थाने जा रहा था तभी ATV फैक्ट्री के पास पहुंचे तो वहां जाम लगा हुआ था तभी अचानक वहां विजय के ससुराल वाले पहुंच गए और विजय को बाईक से नीचे घसीट लिया और फिर लात घूसों से पीटने लगे और जब इतने पर भी जी नही भरा तो पेट्रोल डाल के हाईवे पर ही सरे राह आग लगा दी और बेटे की पिता की आंखों के सामने जलकर मौत हो गई। इस भयावह घटना के बाद पूरा हाईवे जाम हो गया फिर घटना की जानकारी होते ही वहां पर मृतक के परिजन और क्षेत्रीय लोग इक्कठा हो गए और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा कटना शुरू कर दिया, तभी आनन फानन में सूचना पर भारी संख्या पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई, मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को 24 घंटे में खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए समझा बुझा कर मामला शान्त कराया और हाइवे पर लगा जाम खुलवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो वर्ष पहले विजय भुडूरसू गांव की रहने वाली पिंकी से विवाह हुआ था और विवाह के कुछ दिनों बाद ही पति पत्नी में विवाद होना शुरू हो गया कई बार आपस में झगड़ा हुआ और दोनो पक्षों ने समझौता कर लिया और कई बार थाने में जाकर मामला निपटा फिर झगड़ा हुआ था जिसके लिए विजय को थाने बुलाया गया था और रास्ते में ही पिंकी के मायके पक्ष के लोगों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला।
मृतक के पिता पप्पू ने बताया कि विजय और पिंकी में छोटी छोटी सी बातों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था पिंकी किसी की कोई बात नहीं मानती थी आज इसी सिलसिले में दोनो पक्षों को थाने बुलाया गया था और लड़की के मायके पक्ष के लोगों ने मेरे बेटे को मेरे सामने मारा पीटा और जलाकर मार डाला बेटे को जलते हुए देख घर पर फोन कर सूचना दी थी।
आजकल पता नही कौन सी मानसिकता पनप रही है इंसानों में जो अपने ही अपनो को इतनी निर्दयता से मारकर अपने अहंकार को बढ़ावा देने में जुटे है।पिछले कुछ समय से एक के बाद एक ऐसी ही घटनाए सामने आ रही अभी 20 मार्च को संपत्ति के लालच में घर के अन्दर सो रहे मौसेरे भाइयों को मारकर पेट्रोल डाल फूंक डाला और अभी सप्ताह भीतर राक्षसों ने अपनी ही बेटी के सुहाग को हाईवे पर फूंक दिया।