हाईटेंशन लाइन से टच होते ही बारातियों से भरी बस आग के गोले में हुई तब्दील
बस में सवार 50 लोंगो में से आधे लोगों के हताहत होने की खबर
TIMES7NEWS – गाजीपुर कोपागंज से बारात लेकर मरदाह महाहर जा रही थी बस लेकिन मरदाह रोड से पुलिस ने बस को आगे नहीं जाने दिया जिसके कारण बस के ड्राइवर ने एक नहर के रास्ते से महाहर ले जाना चाहा जहां 11हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के नीचे से बस के निकलते ही अचानक बस धूं धूं कर जलने लगी पूरी घटना में कई बच्चे और बुजुर्ग महिलाओं में से आधे से अधिक बाराती बुरी तरह झुलस गए ऐसी खबर है। घर में जहां एक और खुशियों का माहौल था अचानक से मातम में बदल गया पुलिस फोर्स फायर ब्रिगेड के पहुंचने का भी कोई विशेष फायदा नहीं हो पाया क्योंकि बस में आग पूरी तरह से लग चुकी थी और बस पूरी तरह जल चुकी थी।
अगर पुलिस ने बस को मुख्य मार्ग से जाने दिया होता तो शायद इतना भीषण हादसा होने से बच जाता दूसरा यह कि इतनी हैवी वोल्टेज लाइन इतने नीचे थी कि एक छोटी बस में आग पकड़ ली और इतने बड़े हादसे का रूप दे दिया।