गुजैनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता जिलाबदर शिवम डॉन को किया गिरफ्तार
गुण्डा एक्ट के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई थी जिलाबदर की सजा
TIMES7NEWS – कानपुर पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे अपराधों के रोकथाम और अपराधियों के धरपकड़ अभियान में गुजैनी थाना प्रभारी विनय कुमार के हत्थे चढ़ा शातिर शुभम उर्फ शिवम डॉन (28) पुत्र राजेश कच्ची बस्ती बर्रा 8 जिसपर मु0स0 50/23 की धारा 3(1) गुण्डा एक्ट में न्यायालय ने शुभम को जिलाबदर किया था लेकिन शातिर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कानपुर नगर में अपने घर और रिश्तेदारों के यहां रहकर मौज काट रहा था जिसको आज गुजैनी पुलिस ने मुखवीर की सटीक सूचना सुभम उर्फ शिवम डॉन को पांडू नदी के पास धर दबोचा जिसे कल न्यायालय में पेस करेगी।