Breaking News
Trending
गुमशुदा की तलास
थाना नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत गोपाल नगर से लापता युवक किसी को कहीं नजर आए तो थाना नौबस्ता के cug नम्बर पर सूचित करें
गुमशुदा की तलास – थाना नौबता क्षेत्र अंतर्गत गोपाल नगर निवासी – पप्पू पुत्र स्व०- धर्मराज सिंह 25 वर्ष 18 अप्रैल की
सुबह 11 बजे घर से गए और जब शाम तक वापस नहीं आए तो परिजनों ने अपने करीबियों और रिश्तेदारों में तलास की लेकिन जब कहीं पता नही चला तो पत्नी ने थाना नौबस्ता में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कर पति की तलास करने की फरियाद की।
लापता पप्पू उम्र 25 वर्ष, रंग सांवला,पैंट शर्ट और पैरों में चप्पल पहने हुए है।
जिस किसी को कहीं नजर आए तो थाना नौबस्ता के CUG नम्बर 9454403741 या फिर 7395036417 पर सूचित करें।