
गुजैनी पुलिस के हत्थे चढ़ा दर्जनों मुकदमों वांछित सौरभ राठौर
25 हजार का इनामिया पुलिस मुठभेड़ हुआ लंगड़ा
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण में तीन जनवरी को मारुती इको वैन चोरी की घटना को अंजाम दे फरार चल रहे मंगल और सौरभ राठौर नाम के शातिर अभियुक्तों की तलास में लगी गुजैनी पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता ,कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा अपराधों के रोक थाम व अपराधियों के धरपकड़ अभियान में मुखबिर की खास सूचना पर गुजैनी ने घेरा बन्दी कर दर्जनों मुकदमों में वांछित चल रहे सौरभ राठौर को पकड़ने की कोशिश की तो शातिर सौरभ ने पुलिस पर गोली चला दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर शातिर को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया, फरार चल रहे सौरभ राठौर पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे आज गुजैनी पुलिस ने लंगड़ा अभियान में शामिल कर सलाखों के पीछे भेज दिया। वहीं अभी दूसरा साथी मंगल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विनय तिवारी, चौकी प्रभारी सैयद जुबैर,एस आई सुभाष चंद्र।